jac class 10th, 12th compartment exam 2021 रांची : कोरोना के कारण इस वर्ष मैट्रिक, इंटर की परीक्षा नहीं हुई. वैसे परीक्षार्थी, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए विशेष परीक्षा ली जायेगी. मैट्रिक, इंटर की पूरक/संपूरक (विशेष) परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन नहीं होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. एक प्रश्न दो अंक के होंगे. जैक ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को प्रस्ताव भेजा है. विभाग से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.
परीक्षा सितंबर के प्रथम सप्ताह में व रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी करने की तैयारी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 16 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 17 से 19 अगस्त तक जमा लिया जायेगा. परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं, जो इस वर्ष की मैट्रिक,इंटर की परीक्षा में असफल हुए हों, अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हों या फिर वैसे परीक्षार्थी जो परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन तो कराया पर परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके.
इसके अलावा वैसे पूर्ववर्ती विद्यार्थी जो परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके, वे भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. विस्तृत जानकारी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं.
जैक ने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के लिए प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा है. पूर्व में अप्रैल में परीक्षा की तिथि घोषित की गयी थी, परंतु कोरोना के कारण नहीं हो सकी.
इस वर्ष इंटरमीडिएट वोकेशनल के परीक्षार्थी बिना परीक्षा पास किये जा सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को प्रस्ताव भेजा है. इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा के साथ-साथ मदरसा व मध्यमा की परीक्षा भी नहीं ली जायेगी. उल्लेखनीय है कि कोविड के कारण इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा नहीं हुई थी.