20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: फर्म की शर्तों में दी गयी ढील, व्यक्तिगत चालू खाता खुलवा कर भी कर सकेंगे आवेदन

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत आवेदन करने के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत दी गयी है. फर्म के नाम से चालू खाता खुलवाने को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रक्रिया या आवश्यक शर्तों में परिवर्तन कर उसे सरल बनाया गया है.

पटना. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत आवेदन करने के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत दी गयी है. फर्म के नाम से चालू खाता खुलवाने को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रक्रिया या आवश्यक शर्तों में परिवर्तन कर उसे सरल बनाया गया है. अब सभी वर्ग के आवेदक मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं में व्यक्तिगत चालू खाता खुलवा कर भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदक को स्कीम के तहत ऋण,अनुदान स्वीकृति के उपरांत व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराना होगा.उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के उपरांत यह बात सामने आयी कि फर्म के नाम से चालू खाता खुलवाने में आवेदकों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

उद्यमी बनने के इच्छुक बहुत से लोग जिनका अब तक कोई फर्म रजिस्टर्ड नहीं है, वो फर्म के नाम से चालू खाता होने की आवश्यक शर्त की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया व आवश्यक शर्तों को सरल बनाया गया है. इसमें जोड़ा गया है कि आवेदन करने के लिए अगर आवेदक व्यक्तिगत चालू खाता भी खुलवा लें, तो वो मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.

गौरतलब है कि साल 2018 से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति – जनजाति उद्यमी योजना लागू है. इसमें साल 2020 से अतिपिछड़ा वर्ग को भी जोड़ा गया. 2021 से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग सहित उद्यमी योजना लागू है. चालू खाता के संबंध में प्रक्रिया व शर्त में जो सरलीकरण किया गया है, वो सभी मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं पर लागू होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें