16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के गोला में तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

रामगढ़ जिला के गोला स्थित तोयर गांव में सन्नाटा पसर गया है. कारण बुधवार को गांव के दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी है. इस घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीण सकते में हैं.

Jharkhand News (राजकुमार, गोला) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के तोयर गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सुरेंद्र महतो के पुत्र कौशल कुमार (6 वर्ष) एवं निवारण महतो की पुत्री पूजा कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया गया है कि गांव में एक व्यक्ति का निजी तालाब है. जहां हर दिन गांव के बच्चे नहाने के लिए जाते हैं. ये दोनों बच्चे भी सुबह लगभग 10 बजे नहाने के लिए गये हुए थे. इस बीच नहाने के क्रम में दोनों बच्चे डूब गये. गांव के ही एक बच्ची ने इसकी सूचना दोनों परिजनों को दी. परिजन जब वहां पहुंचे, तो तालाब की मेड़ पर दोनों बच्चों के कपड़े पड़े हुए थे.

Also Read: रांची के बुढ़मू में हाथियों का आतंक जारी, जंगली हाथी ने दो लोगों को पटक कर मार डाला, ग्रामीण बैठे धरने पर

इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में बच्चों की खोजबीन शुरू की. इसके बाद दोनों बच्चों का शव तालाब से बरामद हुआ. बताया जाता है कि सुरेंद्र महतो ओड़िशा में चालक का काम करते हैं. इनका दो पुत्री है व एक पुत्र, जबकि निवारण महतो भी हैदराबाद में काम करते हैं. इनके तीन पुत्री थी. जिसमें पूजा कुमारी सबसे छोटी पुत्री थी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें