16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़कों पर घुम रहा तेंदुआ, कई मवेशियों को बनाया शिकार, लोगों में दशहत

पश्चिमी चंपारण: रामनगर के जंगल क्षेत्र से भटक कर अब जंगली जीव जंतु लगातार रिहाइशी इलाकों में विचरण कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर प्रखंड क्षेत्र के महुई पंचायत स्थित सिकटा बेलवा गांव में देखा गया. जहां ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को पोखरा के निकट खेत में दिखाई दिया.

पश्चिमी चंपारण: रामनगर के जंगल क्षेत्र से भटक कर अब जंगली जीव जंतु लगातार रिहाइशी इलाकों में विचरण कर रहे हैं. गांव गिरान में खेत खलिहान तक भी जंगली जानवर अपना आहार खोजते पहुंच जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर प्रखंड क्षेत्र के महुई पंचायत स्थित सिकटा बेलवा गांव में देखा गया. जहां ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को पोखरा के निकट खेत में दिखाई दिया.

तेंदुआ के धमाचौकडी देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वीटीआर के रघिया वन क्षेत्र के रेंजर रहीमुद्दीन अहमद के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच पगमार्क देखा और उसके रेस्क्यू करने में लग गये. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने पगमार्क मिलने की पुष्टि की है. प्रथम दृष्टया तेंदुआ होने की बात सामने आई है. मंगलवार को रेंजर के नेतृत्व में वनकर्मी काजल कुमारी, मोनी कुमारी, नीरज, उत्तम आदि उसके पगमार्क पर कैंप कर नजर बनाए हुए हैं.

ग्रामीण बताते हैं कि बीते तीन दिनों से तेंदुआ इस इलाके में डेरा जमाए हुए है. वहीं कई मवेशियों का अपना शिकार भी कर चुका है. रेंजर ने बताया कि विभाग की मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है.

Also Read: Bihar News: अपहरण के बाद पत्रकार मनीष कुमार की गला रेतकर हत्या, जेल भेजे गये दो साथी, पुलिस की छापेमारी जारी

वहीं ड्रोन कैमरा से निगरानी भी की जा रही है. ट्रेंकुलाइजर गन भी मौके पर मंगाया गया है. फिलहाल ग्रामीण दहशतजदा हैं. वही संवाद प्रेषण तक वन विभाग की टीम कैंप कर तेंदुआ की गतिविधि पर नजर बनाए हुए था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें