पटना. पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते जयनगर को जानेवाली 05549/05550 इंटरसिटी एक्सप्रेस को 15 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेन पूर्णतया आरक्षित होंगे.
गाड़ी संख्या 05549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को जयनगर स्टेशन से 05:25 बजे प्रस्थान कर 13:30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 05550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पटना से 15:25 बजे प्रस्थान कर 21:40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप व डाउन दिशा में मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रुकेगी.
रेलवे की ओर से आजादी के अमृत मोहत्सव के अवसर पर राज्य के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम और खादी प्रोडक्ट के स्टॉल लगाये जायेंगे.
बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, खादी एवं ग्राम उद्योग व उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से स्टॉल लगेंगे. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. 14 से 22 अगस्त तक यह स्टॉल लगे रहेंगे.
Posted by Ashish Jha