23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics: विनेश फोगाट की बढ़ी मुश्किलें, टोक्यो में पदक से चूके अब WFI ने किया निलंबित

पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को भारत लौटने पर तगड़ा झटका लगा है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने अनुशासनहीनता के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में मेडल जीतने से चूकीं पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को भारत लौटने पर तगड़ा झटका लगा है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने अनुशासनहीनता के आरोप में विनेश को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.

दरअसल टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है. इसमें अनुशासनहीनता के तीन आरोप लगाए गए हैं. कोच वोलेर एकोस के साथ हंगरी में ट्रेनिंग कर रही विनेश वहां से सीधे टोक्यो पहुंची थी जहां उसने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की पोशाक पहनने से इनकार करते हुए अपने मुकाबलों के दौरान नाइकी की पोशाक पहनी.

अधिकारियों के अनुसार विनेश को जब भारतीय टीम की उनकी साथियों सोनम, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला के करीब कमरा आवंटित किया गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया और कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है क्योंकि ये पहलवान भारत से टोक्यो आयी हैं.

Also Read: Tokyo Olympics: हर साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा ‘जैवलिन थ्रो दिवस’, इसी दिन नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में रचा इतिहास

सोनम मलिक को भी नोटिस

दुर्व्यवहार के लिए युवा सोनम मलिक को भी संघ ने नोटिस जारी किया है. उन्नीस साल की सोनम को दुर्व्यवहार के लिए नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों के अनुसार टोक्यो रवाना होने से पहले सोनम या उनके परिवार को डब्ल्यूएफआई कार्यालय से पासपोर्ट लेना था. लेकिन उसने साइ अधिकारियों को उसके लिए पासपोर्ट लाने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें