23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़वा की प्रवेश परीक्षा में 3172 परीक्षार्थी होंगे शामिल

पर्यवेक्षकों व दंडाधिकारियों की सूची जारी की गयी, बुधवार को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा 11:30 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.

गढ़वा : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें जिले के 3172 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चंद्रबली ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा 11:30 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

विभिन्न परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी :

गोविंद हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रुप में मीनाक्षी कुमारी, सप्रीति तालु कदार व एन कुजूर तथा दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी मयंक भूषण, रामा साहू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रुप में अनुपमा मिश्रा व शिप्रा सुमन तथा दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी अरुण उरांव, शांति निवास उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रुप में सपना मीना तथा दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा,

बालिका उच्च विद्यालय में पर्यवेक्षक के रूप में रागिनी तिवारी, आरती चौधरी व खुशबू सिंह तथा दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी सुबोध कुमार, रंका टेन प्लस टू हाई स्कूल मैं पर्यवेक्षक के रुप में डी द्विवेदी, असगर अली व बसंत प्रसाद तथा दंडाधिकारी के रूप में रंका सीओ शंभू राम, उच्च विद्यालय नगर उंटारी में पर्यवेक्षक के रूप में एसबी राम विशाल कुमार व मनोज कुमार तथा दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रुप में राहुल चौधरी,

बीबी मींज तथा दंडाधिकारी के रूप में अजय कुमार तिवारी, भवनाथपुर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रुप में कमलेश कुमार व बाल मुकुंद अौर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रूप में अजीत कुमार तथा दंडाधिकारी के रूप में केतार प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें