22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आधी रात को बाल गृह का ग्रिल तोड़कर फरार हो गये 20 बच्चे, 6 अब भी लापता, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

बिहार के छपरा में बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित बाल गृह से शनिवार की रात 20 बच्चे एक साथ फरार हो गये, जिससे पूरा प्रशासनिक महकमा हिल गया और बच्चों की तलाश में जुट गया. रविवार की देर शाम तक 14 बच्चों को खोज लिया गया. छह बच्चों की अब भी तलाश जारी है.

बिहार के छपरा में बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित बाल गृह से शनिवार की रात 20 बच्चे एक साथ फरार हो गये, जिससे पूरा प्रशासनिक महकमा हिल गया और बच्चों की तलाश में जुट गया. रविवार की देर शाम तक 14 बच्चों को खोज लिया गया. छह बच्चों की अब भी तलाश जारी है.

बाल संरक्षण इकाई के उपनिदेशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जल्द सभी बच्चों को तलाश लिया जायेगा और उन्हें समझाया जायेगा, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं कर सके. सभी बच्चे नाबालिग हैं ऐसे में इनके साथ घर के बच्चों की तरह व्यवहार किया जाता है, ताकि इनके दिल दिमाग पर इसी तरह का भय या डर का माहौल कायम नहीं हो सके.

उपनिदेशक ने बताया कि बच्चों को बेहतर सुविधा दी जाती है, ताकि उनका मन इधर-उधर ना भटके. फिर भी एक पुराने बच्चे ने सभी बच्चों को लीड किया. इस कारण अन्य बच्चे भ्रमित हो गये. भागे हुए बच्चों को खोजने में छपरा जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने अपनी अहम भूमिका निभायी और ट्रेन में बैठे चार बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से ट्रेन से उतार लिया और उन्हें बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया.

इसी तरह कई बच्चे अपने अपने घर चले गये थे उनको भी उनके अभिभावकों की मदद से वापस बुलाया गया और बाल गृह में रख दिया गया. अब तक जिन छह बच्चों का पता नहीं लगा है उनको भी ट्रेस आउट किया जा रहा है. जल्द ही उनको भी बाल गृह में बुला लिया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें