India vs England : बारिश के कारण भारत-इंग्लैंड (Ind vs Eng 1st test drawn due to rain) पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा हो चुका है. पांचवें और अंतिम दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिससे भारत से जीत का मौका छिन गया. इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (England Captain Joe Root) ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि ‘हमारे नजरिए से देखें तो एक समय संभवत: 40 ओवर फेंके जा सकते थे, उस समय हमें लगा कि इस तरह की पिच पर हम काफी मौके बना सकते हैं.’
Play has been abandoned and the first Test ends in a draw.
Scorecard/Clips: https://t.co/s8ctdMUblv
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/ETyyNRVZ1k
— England Cricket (@englandcricket) August 8, 2021
जो रूट ने कहा कि असल में मौसम ने हमें टेस्ट क्रिकेट के शानदार आखिरी दिन से वंचित किया जो शर्मनाक है.’ रूट ने कहा कि भारत के बेहतर स्थिति में होने के बावजूद जिस तरह की पिच पर मैच हो रहा था, उस पर पासा कभी भी पलट सकता था. रूट ने कहा कि पिच पर कुछ विकेट चटकाने के बाद मैच का रुख बदल जाता है. बता दें कि इंग्लैंड के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और टीम इंडिया को जीत के लिए मात्र 157 रन की जरूरत थी.
Also Read: IND vs ENG: जब इंग्लैंड में विराट के फ्लाइंग KISS पर ऐसा था अनुष्का का रिएक्शन
वहीं कोहली ने मैच के बाद कहा, हम तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद कर रहे थे लेकिन यह पांचवें दिन आ गयी. खेलना और मैच को देखना मजेदार होता लेकिन यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा, हम यही करना चाहते थे, मजबूत शुरुआत. पांचवें दिन हमें पता था कि हमारे पास मौका है. हम निश्चित तौर पर महसूस कर रहे थे कि हम अपने खेल के शीर्ष पर हैं. भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे जबकि उसके 9 विकेट शेष थे लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.