16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2021 : यहां आठ दिन पहले ही मना लिया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, जानें- कहां और क्यों?

Independence Day 2021, देश में एक ऐसी जगह (Mandsaur,Pashupati nath Mandir) है जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा चुका है. आप यह जानकर आश्‍चर्य में पड़ सकते हैं.

Independence Day 2021 : क्या आप 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं ? यदि इसका जवाब हां है तो आगे की खबर पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है. जी हां…देश में एक ऐसी जगह है जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा चुका है. आप यह जानकर आश्‍चर्य में पड़ सकते हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में आजादी का सालाना पर्व इस तारीख से आठ दिन पहले ही शनिवार को मना लिया गया.

इंदौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर मंदसौर में शिवना नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में स्वतंत्रता दिवस हिन्दू पंचांग के आधार पर मनाया जाता है. यह अनूठी परंपरा पिछले 36 साल से चली आ रही है. पशुपतिनाथ मन्दिर के पुरोहितों और यजमानों की संस्था ‘ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद’ के अध्यक्ष उमेश जोशी ने ‘‘पीटीआई-भाषा” को बताया कि देश 15 अगस्त 1947 को जब अंग्रेजी राज से आजाद हुआ, तब हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. इसलिए पशुपतिनाथ मन्दिर में हर साल इसी तिथि के अनुसार विशेष पूजा-पाठ कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

उन्होंने बताया कि इस बार श्रावण कृष्ण चतुर्दशी 7 अगस्त (शनिवार) पड़ी और हमने अपनी परंपरा के अनुसार पशुपतिनाथ मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया. हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इस अवसर पर केवल पांच पुरोहितों को बुलाया गया जिन्होंने अष्टमुखी शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर पूजा की. जोशी ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान दूर्वा (पूजा में इस्तेमाल होने वाली खास तरह की घास) के जल से शिवलिंग का अभिषेक किया गया और देश की समृद्धि तथा सुरक्षा की प्रार्थना की गई.

उन्होंने बताया कि मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को स्वतंत्रता दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 1985 से जारी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें