Blast In Quetta पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा ( Quetta) में रविवार की रात एक विस्फोट की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी (Pak Policemen) के मारे जाने की बात सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि विस्फोट की इस घटना में कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट क्वेटा के प्रसिद्ध सेरेना होटल के पास हुआ है. एनबीटी की रिपोर्ट में बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी के हवाले से बताया गया है कि तंजीम चौक के पास एक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हुए हैं. इससे पहले 22 अप्रैल को इस होटल में ठहरे चीनी राजदूत को निशाना बनाकर हमला किया गया था. घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया है.
Two policemen killed, at least six injured in a blast near Unity Chowk area of Quetta: Pakistan media
— ANI (@ANI) August 8, 2021
रिपोर्ट में सरकारी प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि बम मोटरसाइकिल में फिट किया गया था. पूरे इलाके में इमरजेंसी का घोषित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि आतंकवादी बलूचिस्तान की शांति भंग करना चाहते हैं और भय फैलाना की के इरादे से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.
Also Read: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समुद्री सुरक्षा पर UNSC की बैठक में होंगे शामिल, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता