मध्यप्रदेश के एक 25 साल के युवक ने फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर खुदकुशी कर ली है. इस चौंकाने वाले पोस्ट के सामने आने के बाद युवक को बचाने के लिए पुलिस उसके घर तक गयी लेकिन वह सफल नहीं हो पायी.
युवक की पहचान रोहित महाजन के रूप में गयी है. रोहित के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले कुछ समय से बेरोजगार था जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था. जिस वक्त रोहित महाजन ने आत्महत्या की उसकी मां घर पर ही थी, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनका बेटा आत्महत्या करने वाला है.
कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों को मानसिक तौर पर काफी परेशान किया है, इसकी बड़ी वजह यह है कि लोग काफी समय से घरों में कैद रहे और लोगों के कारोबार व नौकरी पर बुरा प्रभाव पड़ा है और हजारों की नौकरी गयी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार घटना मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की है. पुलिस ने बताया है कि रोहित ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट डाला , जिसमें उसने लिखा था- जाने-अनजाने में मुझसे (रोहित) जो भी कोई भूल-चूक या गलती हुई हो, मैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. मैं अपने जीवन और परिवार से परेशान होकर आज आठ अगस्त, 2021 को खुदकुशी करने जा रहा हूं. मिलते हैं अगले जन्म में.
इस पोस्ट को पढ़कर भाजपा के रायसेन जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने थाना प्रभारी इंद्राज सिंह को तत्काल इसकी सूचना दी और इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को भेजा, लेकिन तबतक बहुत देर हो गयी थी और रोहित महाजन ने आत्महत्या कर ली थी.
Posted By : Rajneesh Anand