राजस्थान के कोटा में जल्द ही कोचिंग खोलने को लेकर गहलोत सरकार हरी झंडी दे सकती है,. एक मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत ने इसके संकेत भी दिए हैं. बता दें कि कोटा पूरे देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने का कोचिंग हब माना जाता है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदिवासी छात्राओं से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने संकेत दिया है कि राजस्थान में कभी भी कोचिंग (Coaching) खोला जा सकता है. सीएम ने मीटिंग में कहा कि मंत्री धारीवाल जी कोटा में कोचिंग खोलने के लिए हमेशा कहते हैं, हमने इसको लेकर एक टीम भी बना दिया है. रिपोर्ट आते ही इसपर फैसला हो जाएगा.
स्कूल खोलने पर भी संशय- बता दें कि राजस्थान में अभी स्कूल खोलने (School Reopen) पर भी संशय बरकरार है. पिछले दिनों शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब तक केंद्र की गाइडलाइन स्कूल खोलने को लेकर न आ जाए, तब तक कोई फैसला नहीं होगा. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही स्कूल और कोचिंग बंद है.
सरकार ने बनाई थी पांच मंत्रियों की कमेटी– राजस्थान में स्कूल/कोचिंग खोलने को लेकर पिछले दिनों अशोक गहलोत ने पांच मंत्रियों की एक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी में रघु शर्मा, लाल चंद कटारिया, गोविंद सिंह डोटासरा, सुभाष गर्ग और भंवर सिंह भाटी थे. हालांकि इस कमेटी तक सीएम को अपनी रिपोर्ट नहीं दी.
बताते चलें कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 19 नये मामले सामने आये। चकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नये मामले सामने आये हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra