नयी दिल्ली : भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और सीएनजी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी से कार कंपनियों की नजर अब सीएनजी बाजार पर है. खबर है कि मारुति सुजुकी जल्द ही एक और सीएनजी कार पेश कर सकती है. मालूम हो कि ब्रेजा का डीजल मॉडल भी कंपनी ने लॉन्च करने की योजना बनायी है.
मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की सीएनजी मॉडल लॉन्च करनेवाली है. संभावना जतायी जा रही है कि मारुति सुजुकी की ब्रेजा सीएनजी की टक्कर टाटा नेक्सन सीएनजी से होगी. हालांकि, टाटा मोटर्स ने भी एसयूवी कैटेगरी में सीएनजी वेरिएंट की और भी कई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है.
खबर है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा सीएनजी में 1.5 लीटर के15 नेचरली एस्पिरेटेड इंजन होगा. इसमें 6000 आरपीएम पर 91 बीएचपी की पावर मिलेगी. साथ ही 4,400 आरपीएम पर 122 एनएम का टॉर्क जेनरेट होगा. इसमें पांच गियर होंगे. अन्य खूबियों के बारे में आनेवाले दिनों में पता चलेगा.
मारुति की विटारा ब्रेजा अभी पेट्रोल वर्जन में बाजार में मौजूद है. यह प्रति लीटर 17 किलोमीटर का माइलेज देती है. सीएनजी के साथ मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा का माइलेज 20 किमी प्रति किलोग्राम से 26 किमी प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
मालूम हो कि मारुति सुजुकी की भारत में सीएनजी के कई मॉडल बाजार में उपलब्ध है. इनमें मारुति एस-प्रेसो, मारुति ऑल्टो, मारुति वैगन-आर, मारुति सेलेरियो, मारुति आर्टिगा, मारुति इको प्रमुख रूप से शामिल हैं. संभावना जतायी जा रही है कि मारुति जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग कार रही स्विफ्ट और डिजायर की सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर सकती हैं.