PVR cinemas Offering Free Movie Tickets : अगर आप थिएटर में बैठकर मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए. आप फ्री में पॉपकॉर्न के साथ थिएटर में मूवी का मजा ले सकते हैं. एक खास ऑफर के तहत पीवीआर सिनेमा मूवी देखने वालों को फ्री में टिकट बांट रहा हैं. पीवीआर सिनेमा के इस ऑफर का फायदा सिर्फ वही उठा सकते हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. पीवीआर सिनेमा द्वारा अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की गई है. इसलिए इस ऑफर का नाम भी ‘JAB’ रखा गया है.
टिकट के साथ पॉपकॉर्न भी फ्री
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को अपने नजदीकी पीवीआर सिनेमा में मूवी देखने का मुफ्त टिकट मिलेगा. कंपनी के अनुसार, यह ऑफर टीकाकरण वाले अतिथि को अतिरिक्त टिकट मुफ्त (बीओजीओ) प्रदान करेगा. मुफ्त टिकट के अलावा, टीकाकरण वाले लोगों को फिर से खुलने के पहले दो हफ्तों के दौरान एक और पॉपकॉर्न टब की खरीद पर मुफ्त पॉपकॉर्न भी मिलेगा. किसी को नहीं पता था कि कोरोना रोधी टीके की दो खुराक लेने से उन्हें इतना बड़ा लाभ मिलेगा.
12 अगस्त तक उठा सकेंगे ऑफर का लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीवीआर ने कोरोना वैक्सीन को दोनों डोज लगवा चुके लोगों को इस ऑफर का लाभ 12 अगस्त तक उपलब्ध करा रही है. यह ऑफर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुड्डूचेरी को छोड़कर सभी फिल्मों और उन सभी सिनेमाघरों पर लागू है, जहां पीवीआर को खोलने की अनुमति दी गई है. नए ग्राहकों के लिए ऑफर्स के अलावा पीवीआर की योजना अपने 1.1 करोड़ पीवीआर प्रीविलेज ग्राहकों को टिकट और खाने पर खर्च दोनों के लिए 2 गुना अंक अर्जित करने का मौका देने की है. इससे कंपनी के लॉयल ग्राहकों को फायदा मिलेगा.
कैसे बुक कराएं फ्री वाला टिकट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीवीआर का यह ऑफर किसी भी भाषा, जॉनर की सभी फिल्मों पर मान्य है. मूवी देखने वालों को दूसरे टिकट पर 150 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है. यदि आप मुफ्त टिकट हासिल करना चाहते हैं, तो आप पीवीआर वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सिनेमा के अलावा बुक माई शो (BookMyShow) पर भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
30 जुलाई से पीवीआर का परिचालन शुरू
पीवीआर ने उन राज्यों में 30 जुलाई से परिचालन फिर से शुरू कर दिया था, जिन्होंने सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी थी. कंपनी ने घोषणा की थी कि उसके सभी कर्मचारियों को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. दिल्ली सरकार ने भी 50 फीसदी की क्षमता के साथ सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.