पटना में बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है. कई छोटी नदियों में पानी उफान पर है. बड़ी नदियों में भी पानी खतरे के निशान के पार है या इसके करीब है. गंगा नदी दीघा घाट से लेकर गांधी घाट और आगे फतुहा के कटैया घाट से लेकर हाथीदह तक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
जल संसाधन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक गंगा नदी दीघा घाट पर 50.48 मीटर के जलस्तर के साथ बह रही थी. यहां पर खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट में गंगा का खतरे का निशान 48.60 मीटर है. यहां पर शनिवार को गंगा 49.28 मीटर के साथ बह रही थी.
गांधी घाट पर पिछले कई दिनों से गंगा का जलस्तर काफी ज्यादा है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. फतुहा के कटैया घाट में गंगा का खतरे का निशान 47.40 मीटर है. यहां पर गंगा शनिवार को 47.45 मीटर के जलस्तर के साथ बह रही थी. हाथीदह में गंगा का जलस्तर 42.33 मीटर पहुंच गया है. यहां गंगा में खतरे का निशान 41.46 मीटर ही है.
Also Read: Bihar News: बांका में वज्रपात ने बरपाया कहर, चार महिला समेत सात लोगों की मौत, 13 लोग जख्मी
दूसरी ओर सोन नदी मनेर में खतरे के निशान के पास है. यहां खतरे का निशान 52.00 मीटर है जबकि वहां यहां पर इसके बेहद करीब 51.93 मीटर के साथ बह रही है. पुनपुन नदी पुनपुन रेल पुल के पास शनिवार को 50.89 मीटर के साथ बह रही थी. यहां पर खतरे का निशान 51.20 मीटर है.
772 चेन पुनपुन के पास नदी का खतरे का निशान 51.20 मीटर है, यहां यह 50.99 मीटर के साथ बह रही थी. पुनपुन नदी पुनपुन पुराना पुल फतुहा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शनिवार को इसका जलस्तर 47.55 था जबकि यहां खतरे का निशान 47. 40 मीटर है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan