Rahul Gandhi Twitter Account Suspended कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. इसको फिर से रिस्टोर करने को लेकर जरूरी प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी शेयर किया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि तब तक, राहुल गांधी अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के माध्यम से जुड़े रहेंगे और हमारे लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे व उनके हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. थोड़ी देर बाद उनके अकाउंट को बहाल कर दिया गया.
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी पक्रिया चल रही है. पार्टी ने कहा है कि अकाउंट बहाल होने तक राहुल गांधी सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. जय हिंद.
Congress leader Rahul Gandhi's Twitter account has been temporarily suspended & due process is being followed for its restoration, tweets Congress Party pic.twitter.com/HpT9oNlRQY
— ANI (@ANI) August 7, 2021
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित हुआ है. हालांकि, ट्विटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी के इस पोस्ट को हटा दिया था. पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को साझा किया था तो उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था.
Also Read: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से आयोजित ‘हाई टी’ में पीएम मोदी सहित नए मंत्री भी हुए शामिल