18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: तीसरी लहर जल्द आएगी! 24 घंटे में 600 से ज्यादा मौत,इन राज्यों में मिले डेल्टा प्लस के केस

Coronavirus Updates: देश में चार अगस्त तक कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के कुल 83 मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले हैं

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो नये मामले 40 हजार के आसपास ही बने हुए हैं, जिनमें से आधे से अधिक मामले केरल और पूर्वोत्तर के राज्य से ही हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले आए हैं जबकि 40,017 रिकवरी हुई है. इस दौरान 617 लोगों की कोरोना से मौत हुई. अब कोरोना के कुल मामले 3,18,95,385 हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मामले 4,12,153 हैं. कोरोना संक्रमण से अबतक कुल मौत 4,27,371 हुई है.

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि केरल में दो अगस्त, 2021 तक जीका वायरस के 65 मामले देखने को मिले हैं. वहीं सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में चार अगस्त तक कोरोना के डेल्टा प्लस स्वरूप के 83 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में इससे संबंधित लिखित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में चार अगस्त तक कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के कुल 83 मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले हैं.

भारती प्रवीण पवार ने कहा कि राज्यों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल और पाजिटिव लोगों के क्लीनिकल डाटा भेजने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि मामलों में वृद्धि और वैरिएंट के बीच संपर्को का पता लगाया जा सके.

Also Read: केरल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच हटाया गया साप्ताहिक लॉकडाउन, रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकानें

केरल में 19,948 नये मामले, 187 मरीजों की मौत : केरल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 19,948 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,13,551 हो गयी जबकि 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,515 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 19,480 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 33,17,314 हो गयी.

सबसे ज्यादा 48.9 करोड़ खुराक भारत में दी गई : इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी गई हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 48.9 करोड़ खुराक भारत में दी गई है. डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व भारत क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जीवनरक्षक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की दिशा में देश अभूतपूर्व प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने महामारी को शीघ्र नियंत्रित करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखायी है.

वहीं भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें