21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से कई और शहरों से शुरू हो गयी भारत-यूएई उड़ानें, यात्रियों को करना होगा इन गाइडलाइंस का पालन

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कई फ्लाइट्स को आज से शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.

नयी दिल्ली : भारत से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ान भरने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दोनों देशों के बीच यात्रा की सुविधा देने वाली अधिक उड़ान सेवाएं शनिवार 7 अगस्त से शुरू हो रही हैं. यूएई की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन और फ्लैग कैरियर एतिहाद एयरवेज ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि कई भारतीय शहरों से अबू धाबी के लिए उड़ानें 7 अगस्त से फिर से शुरू होंगी.

साथ ही ऐसी और उड़ानें 10 अगस्त और भी शहरों से मंगलवार को शुरू होंगी. यूएई ने भारत पर यात्रा प्रतिबंध को पूरी तरह से नहीं हटाया है, जिसका अर्थ है कि किसी को भी यूएई के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी. केवल संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक और भारत से आने वाले यात्रियों को अब संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने की अनुमति है. इनके लिए कई प्रोटोकॉल बनाये गये हैं.

यूएई ने कोरोनावायरस महामारी के बीच भारत सहित छह देशों के यात्रियों के लिए और देश से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ हद तक प्रतिबंध हटा दिया है. भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा के लिए भी प्रतिबंध हटा दिया गया है.

Also Read: IndiGo की कोलकाता-दरभंगा फ्लाइट में दिखा अनोखा नजारा, पायलट बनकर विमान उड़ाते दिखे भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी
इन शहरों से शुरू हुई उड़ानें

7 अगस्त शनिवार और 9 अगस्त सोमवार से एतिहाद एयरवेज चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम और नयी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से भारत-यूएई उड़ान सेवाएं संचालित करेगा. अगले मंगलवार से, एयरलाइन तीन अतिरिक्त शहरों – अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई से भी इसी तरह की उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करेगी.

विशेष रूप से, भारत से संयुक्त अरब अमीरात के शहरों जैसे शारजाह और दुबई के लिए उड़ानें इस सप्ताह की शुरुआत में गुरुवार 5 अगस्त को शुरू हो चुकी हैं. यूएई एयरलाइंस एयर अरबिया और एमिरेट्स द्वारा संचालित दो उड़ानें गुरुवार की तड़के केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं. एयर अरबिया की उड़ान G9-426 69 यात्रियों के साथ सुबह 3:50 बजे शारजाह के लिए रवाना हुई, जबकि अमीरात ने 99 यात्रियों के साथ दुबई के लिए EK 531 का संचालन किया गया.

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

यूएई द्वारा जारी किये गये नये यात्रा दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन भारतीयों के पास निवासी वीजा है और जिन्हें यूएई में पूरी तरह से टीका लगाया गया है और दूसरी खुराक के बाद 14 दिन पूरे कर लिये गये हैं, उन्हें या तो जीडीआरएफए (सामान्य निदेशालय) के साथ पंजीकरण की स्वीकृति पर यूएई में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.

यूएई के नेशनल इमरजेंसी एंड क्राइसिस मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने एक ट्वीट में कहा कि इन श्रेणियों में वैध रेजिडेंसी परमिट वाले लोग शामिल हैं, जिन्होंने यूएई में पूर्ण टीकाकरण खुराक प्राप्त किया है और दूसरी खुराक प्राप्त करने के 14 दिन बीत चुके हैं और जिनके पास टीकाकरण प्रमाण पत्र स्वीकृत है. अबू धाबी में, सभी यात्रियों को 10 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से सेल्फ कोरेंटिन में रहना होगा. इसके अतिरिक्त, यात्रियों को कोरेंटिन अवधि के दौरान हवाईअड्डा अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया चिकित्सकीय रूप से अनुमोदित ट्रैकिंग रिस्टबैंड पहनना होगा.

Posted By: Amlesh Nandan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें