monthly test in jharkhand रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गयी. विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर शिक्षा सचिव के निर्देश के अनुरूप झारखंड शिक्षा परियोजना ने पत्र जारी किया है. इसमें संबंधित विषय के शिक्षकों को प्रत्येक 15 दिन पर जांच परीक्षा आयोजित करने को कहा गया है. इसके लिए प्रश्न विद्यालय स्तर पर ही तैयार किये जायेंगे. परीक्षा की कॉपी विद्यार्थी शिक्षक के पास जमा करेंगे. शिक्षक मूल्यांकन पश्चात एक सप्ताह के अंदर कॉपी विद्यार्थी को वापस कर देंगे.
मूल्यांकन अधिकतम 50 अंकों की होगी. कुल प्रश्न 10 होंगे. पांच प्रश्न वस्तुनिष्ठ व पांच प्रश्न लघु/दीर्घ उत्तरीय होगा. परीक्षा का रिकार्ड रखने को कहा गया है. इसके अलावा प्रत्येक माह जेसीइआरटी प्रत्येक माह जांच परीक्षा भी ली जायेगी. इसके लिए विद्यालयों को ऑनलाइन प्रश्न उपलब्ध कराया जायेगा. प्राप्तांक ई-विद्यावाहिनी पाेर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
इसके लिए पोर्टल में आवश्यक बदलाव किया जायेगा. पर पिछले वर्ष के मासिक पाठ्य योजना के अनुरूप कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. कोविड के कारण अगर वर्ष 2022 में परीक्षा नहीं होती है, तो इन परीक्षाओं के अंक को रिजल्ट का आधार बनाने पर विचार किया जा सकता है.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विद्यार्थियों की पिछली कक्षा के शैक्षणिक स्तर के आकलन की तैयारी की है. इसके लिए जल्द ही स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके लिए पहले बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच के लिए विद्यालय स्तर पर परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में यह देखा जायेगा कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर उनकी पिछली कक्षा के अनुरूप है या नहीं. इसके बाद विद्यार्थियों के लिए आवश्यकता अनुरूप पिछली कक्षा के लिए कक्षाएं संचालित की जायेंगी. प्रतिदिन चार घंटा कक्षा का संचालन किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon