औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने रोपनी के बाद सड़क किनारे बैठ कर खाना खा रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप व खैरा-खैरी गांव के बीच शुक्रवार दोपहर को हुई . मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी विजय पासवान की पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री ज्योति कुमारी और रामाधार पासवान की पत्नी मुन्ना देवी शामिल हैं. जो घायल हैं उनका नाम प्रमिला कुमारी, रीता देवी और रूक्मणिया कुंवर हैं.
इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को किसी बड़े अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर कठौतिया गांव से परिजन व गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे व आसपास के ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
मौत व जाम की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवानंद राउत, सीओ अंशु कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर ही मुआवजे व वाहन चालक व मालिक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
अधिकारियों ने काफी समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया और कहा कि चार-चार लाख रुपये का मुआवजा मृतकों के आश्रितों को दिया जायेगा. साथ ही पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए, तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
Posted by Ashish Jha