School Reopen in Jharkhand (चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार) : झारखंड सरकार द्वारा 9 से 12वीं तक के कक्षाएं खोलने की अनुमति के बाद शुक्रवार को जिले में कई स्कूल खुले. हालांकि, पहले दिन स्कूलों में छात्राओं की उपस्थिति काफी कम देखी गयी. शहर के राजकीयकृत उच्च विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय में पहले दिन कोरोना गाइडलाइन के तहत कक्षा शुरू हुई.
स्कूल में छात्रों के प्रवेश से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया एवं बच्चों को मास्क लगा कर कक्षा में प्रवेश करने की हिदायत दी गयी. बालक उच्च विद्यालय में घेराबंदी कर छात्रों में कक्षा में प्रवेश कराया गया. स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि सभी एहतियात बरत कर कक्षाएं शुरू किया गया है.
महुआडांड़ प्रखंड में कक्षाओं का संचालन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है. प्रखंड के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय, संत तेरेसा प्लस टू विद्यालय व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय समेत प्रखंड के अन्य उच्च विद्यालयों में कक्षाएं शुरू हुई. वहीं, स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी देखा गया. विद्यालय परिसर में छात्रों की चहल-पहल देखी गयी. हालांकि, पहले दिन अपेक्षाकृत छात्र स्कूल पहुंचे.
छात्रों को अभिभावकों की सहमति पत्र के बाद ही कक्षा में प्रवेश करने दिया गया. सभी छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. स्कूलों में सैनिटाइजर, पानी व साबुन की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन के अन्य प्रावधानों का भी पालन किया गया. संत तेरसा प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर निर्मला ने कहा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अभी शत-प्रतिशत नहीं है.
इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर रंजन ने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को कक्षा में बैठाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि तकरीबन सभी शिक्षकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. वहीं, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.
प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय की छुट्टी बरसात में होती है. बावजूद इसके विद्यालय के शिक्षक डॉ अभिषेक मिश्रा, रवि प्रकाश सिंह,आरसी गुप्ता व डॉ नरेंद्र मंडल के द्वारा विभिन्न विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है.
Posted By : Samir Ranjan.