14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन ने पद छोड़ा, कहा-मुझे अपनी लड़कियों पर गर्व है…

शोर्ड मारिन ने हॉकी इंडिया को यह सलाह दी कि महिला हाॅकी टीम की बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले, खासकर विदेशों में ताकि उन्हें कठिन चुनौती मिले और वे बेहतर प्रदर्शन कर पायें.

  • भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन ने पद छोड़ने की घोषणा की

  • पद विस्तार की पेशकश की थी

  • पद छोड़ने के बाद हाॅकी इंडिया को दी कई सलाह

भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन घोषणा की कि वह निजी कारणों से इस पद पर बरकरार नहीं रह पायेंगे. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार उन्होंने पद विस्तार की पेशकश थी, लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल लिया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

शोर्ड मारिन ने हॉकी इंडिया को यह सलाह दी कि महिला हाॅकी टीम की बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले, खासकर विदेशों में ताकि उन्हें कठिन चुनौती मिले और वे बेहतर प्रदर्शन कर पायें. शोर्ड मारिन ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में महिला हाॅकी टीम ने शानदार खेल दिखाया और वे पदक से भले ही चूक गयीं हों लेकिन उनकी उपलब्धि उल्लेखनीय है, इसलिए उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए और रानी रामपाल की टीम इसकी हकदार है.

शोर्ड मारिन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम और उसकी खिलाड़ियों पर गर्व है. मुझे पूरी उम्मीद है कि लड़कियों ने देश के लिए पदक तो नहीं जीता है लेकिन जिस तरह से जुझारू खेल उन्होंने दिखाया है पूरा देश उनका स्वागत करेगा. मारिन ने कहा कि लड़कियों ने अपने अंदर जूझने की क्षमता विकसित की है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है और उम्मीद है कि हाॅकी इंडिया अपनी लड़कियों को यह अवसर देगा.

गौरतलब है कि भारतीय महिला हाॅकी टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची जो एक रिकाॅर्ड है, हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में टीम हार गयी. कास्यं पदक के मुकाबले में भी टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 3-4 से हरा दिया था.

Also Read: कोविड 19 से रिकवर हुए मरीज के दिमाग में पहुंचा व्हाइट फंगस, बनाया फोड़ा, डाॅक्टरों ने बताया रेअर केस

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें