छात्र-छात्राओं को अब पुस्तकालय के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. ब्लॉक रोड स्थित चिल्ड्रेन पार्क के निकट बने कौशल विकास केंद्र भवन में बहुत जल्द चिल्ड्रेन लाइब्रेरी शुरू होगी. डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार ने गुरुवार को उक्त स्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान एसडीओ ने नगर प्रशासक को उक्त भवन की साफ-सफाई के साथ-साथ लाइब्रेरी को आधुनिक ढंग से तैयार करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने चिल्ड्रेन पार्क का भी निरीक्षण किया व पार्क की साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिले में काफी लंबे समय से एक लाइब्रेरी की मांग चल रही थी.
इसके लिए स्थल निरीक्षण (कौशल विकास केंद्र भवन) कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इसका उद्घाटन कर दिया जायेगा. लाइब्रेरी में आने वाले बच्चों से सामान्य शुल्क लिया जायेगा. मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ अनिल कुमार, नगर प्रशासक सुरेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.