19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 2 सेकंड के अंतराल पर बेगूसराय के युवक को 2 बार लगा दी वैक्सीन, फिर जानिए क्या हुआ

बेगूसराय में महज दो सेकेंड के अंदर एक युवक को स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के दो टीके लगा दिए. युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटना. कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccine) के दौरान लापरवाही का एक बड़ा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जिसमें महज दो सेकेंड के अंदर एक युवक को स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन के दो टीके लगा दिए. दोनों टीके लगने के बाद युवक का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह मामला तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड स्थित चंदौर का है.

दरअसल, भगवानपुर प्रखंड के चंदौर में गुरुवार को लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके लगाने के लिए शिविर लगाया गया था. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग चंदौर स्थित सामुदायिक भवन पर टीका लगवाने पहुंचे थे. इसी क्रम में भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर निवासी मोहम्मद साबिर को कोविड का उन्हें एक टीका लगा दिया गया. इसी दौरान अधिक संख्या में लोगों के आ जाने की वजह से बाहर भगदड़ हो गई और जब तक मोहम्मद साबिर वहां से उठकर बाहर जाते तब तक मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दूसरा टीका भी लगा दिया.

इसके बाद उसे आनन फानन में सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. उसके परिजनों का आरोप है कि भर्ती होने के बाद डॉक्टर देखभाल नहीं कर रहे हैं. पीड़ित युवक मोहम्मद साबिर को दवा लगने के बाद से बेचैनी हो रही है और चक्कर आ रहा है. शिकायत के बावजूद डॉक्टर उसके समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं कर पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें