12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धौनी के ट्‌विटर एकाउंट से ब्लू टिक पहले हटाया, कुछ देर में ही फिर से बहाल किया

महेंद्र सिंह धौनी के ट्‌विटर एकाउंट पर 8.2 मिलियन फॉलोवर हैं. धौनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. धौनी ने अपना अंतिम ट्‌वीट जनवरी आठ तारीख को किया था. जिसमें धौनी ने अपने फॉर्म विजिट का वीडियो डाला था.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के ट्‌विटर एकाउंट से ब्लू टिक यानी वैरिफाइड एकाउंट का सिंबल ट्‌विटर ने हटा दिया था, कुछ देर बाद ही ब्लू टिक फिर से बहाल कर दिया गया है. धौनी के एकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया गया था इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

महेंद्र सिंह धौनी के ट्‌विटर एकाउंट पर 8.2 मिलियन फॉलोवर हैं. धौनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. धौनी ने अपना अंतिम ट्‌वीट जनवरी आठ तारीख को किया था. जिसमें धौनी ने अपने फॉर्म विजिट का वीडियो डाला था. धौनी सोशल मीडिया में खुद भले ही बहुत कम एक्टिव रहते हों, लेकिन धौनी हमेशा ही सोशल मीडिया में छाये रहते हैं. धौनी की पत्नी साक्षी धौनी भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और अकसर उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं.

धौनी सोशल मीडिया पर बिताते हैं काफी कम समय

ट्‌विटर किसी भी वैरिफाइड एकाउंट से ब्लू टिक तब हटाता है जब वह एकाउंट सक्रिय ना हो या फिर एकाउंट के जरिये ट्‌विटर के किसी नियम का उल्लंघन हुआ हो. महेंद्र सिंह धौनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड तो हमेशा करते हैं लेकिन वे खुद सोशल मीडिया पर काफी कम बिताते हैं. धौनी के सोशल मीडिया एकाउंट की बात करें, तो इंस्टा और ट्‌विटर पर उनका लास्ट पोस्ट आठ जनवरी का है. वहीं फेसबुक पर उन्होंने अंतिम पोस्ट 30 अप्रैल को किया था. फेसबुक पर उनके फॉलोवर्स 26 मिलियन हैं, जबकि इंस्टा पर उन्हें 34.5 लोग फॉलो करते हैं.

Undefined
महेंद्र सिंह धौनी के ट्‌विटर एकाउंट से ब्लू टिक पहले हटाया, कुछ देर में ही फिर से बहाल किया 2
इससे पहले भी कई सेलिब्रेटी के एकाउंट से ब्लू टिक हटा है

हाल ही में ट्‌विटर ने देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के एकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अन्य बड़े नामों के एकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया था. हालांकि बाद में ब्लू टिक बहाल कर दिया गया था.

ट्‌विटर और भारत सरकार के बीच चल रही है तनातनी

नये आईटी रूल्स के पालन को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है. सरकार का कहना है कि ट्‌विटर जानबूझकर नियमों का पालन नहीं कर रहा है, जबकि ट्‌विटर इससे इनकार कर रहा है. भारत सरकार का कहना है कि आप जिस देश में काम करने आये हैं वहां के नियमों का पालन आपको करना होगा.

Also Read: खेल रत्न के पीछे क्या है नाम का खेल, पहले राजीव गांधी को हटाया और अब मेजर ध्यानचंद को जोड़ा | Inside Story

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें