भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक यानी वैरिफाइड एकाउंट का सिंबल ट्विटर ने हटा दिया था, कुछ देर बाद ही ब्लू टिक फिर से बहाल कर दिया गया है. धौनी के एकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया गया था इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
महेंद्र सिंह धौनी के ट्विटर एकाउंट पर 8.2 मिलियन फॉलोवर हैं. धौनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. धौनी ने अपना अंतिम ट्वीट जनवरी आठ तारीख को किया था. जिसमें धौनी ने अपने फॉर्म विजिट का वीडियो डाला था. धौनी सोशल मीडिया में खुद भले ही बहुत कम एक्टिव रहते हों, लेकिन धौनी हमेशा ही सोशल मीडिया में छाये रहते हैं. धौनी की पत्नी साक्षी धौनी भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और अकसर उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं.
If I keep going to the farm there won’t be any strawberry left for the market https://t.co/2AFuwOrmCA
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) January 8, 2021
ट्विटर किसी भी वैरिफाइड एकाउंट से ब्लू टिक तब हटाता है जब वह एकाउंट सक्रिय ना हो या फिर एकाउंट के जरिये ट्विटर के किसी नियम का उल्लंघन हुआ हो. महेंद्र सिंह धौनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड तो हमेशा करते हैं लेकिन वे खुद सोशल मीडिया पर काफी कम बिताते हैं. धौनी के सोशल मीडिया एकाउंट की बात करें, तो इंस्टा और ट्विटर पर उनका लास्ट पोस्ट आठ जनवरी का है. वहीं फेसबुक पर उन्होंने अंतिम पोस्ट 30 अप्रैल को किया था. फेसबुक पर उनके फॉलोवर्स 26 मिलियन हैं, जबकि इंस्टा पर उन्हें 34.5 लोग फॉलो करते हैं.
हाल ही में ट्विटर ने देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के एकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अन्य बड़े नामों के एकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया था. हालांकि बाद में ब्लू टिक बहाल कर दिया गया था.
नये आईटी रूल्स के पालन को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है. सरकार का कहना है कि ट्विटर जानबूझकर नियमों का पालन नहीं कर रहा है, जबकि ट्विटर इससे इनकार कर रहा है. भारत सरकार का कहना है कि आप जिस देश में काम करने आये हैं वहां के नियमों का पालन आपको करना होगा.
Also Read: खेल रत्न के पीछे क्या है नाम का खेल, पहले राजीव गांधी को हटाया और अब मेजर ध्यानचंद को जोड़ा | Inside StoryPosted By : Rajneesh Anand