Tata Steel Jobs News (जमशेदपुर) : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस में बाहरी लोगों की नियुक्ति के विरोध में JMM ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शत-प्रतिशत झारखंडियों की बहाली की मांग करते हुए कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कंपनी द्वारा झारखंडियों की बहाली की मांग करने और अप्रेंटिस परीक्षा के लिए 28 जुलाई, 2021 को जारी सर्कुलर को रद्द करने की मांग की गयी.
बता दें कि टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस, 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. मैट्रिक पास युवाओं को मौका मिलेगा. इंप्लाई और नन इंप्लाई वार्ड के बच्चों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आगामी 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख है.
ज्ञापन के तहत बताया गया है कि झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश से अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है. जबकि झारखंड राज्य के गठन को 20 साल हो चुके हैं. अब भी यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है. राज्य बनने के बाद उम्मीद थी कि यहां के कंपनियों में स्थानीय आदिवासी-मूलवासी युवाओं के लिए नये अवसर सृजित होंगे. लेकिन, अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. यह ना केवल स्थानीय आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों का हनन है. यह न्यायसंगत नहीं है.
Also Read: टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 4100 से अधिक आया आवेदन, 10 अगस्त तक करें अप्लाई
JMM नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि इसके कारण 28 जुलाई, 2021 को जारी सर्कुलर को रद्द कर स्थानीय आदिवासी-मूलवासी लोगों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवेदन संबंधी नया सर्कुलर जारी किया जाये. आदिवासी-मूलवासी छात्र-छात्राओं को उम्र सीमा में 5 साल की छूट के साथ ही शारीरिक योग्यता में छूट मिले.
विरोध प्रदर्शन के दौरान JMM नेता महावरी मुर्मू ने चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिनों के अंदर अगर कंपनी अप्रेंटिस का सर्कुलर रद्द कर संशोधित सर्कुलर जारी नहीं करती है, तो JMM स्थानीय आदिवासी संगठनों और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आंदोलन करेगी.
Posted By : Samir Ranjan.