बांदा/लखनऊ (UP NEWS) : विधानसभा चुनाव अभियान के तहत बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी तहसीलों में निकाली गई साइकिल यात्रा में यहां बड़ी असंवेदनशीलता सामने आई. सपा कार्यकर्ताओं ने उसी रास्ते पर आ गई एक एंबुलेंस को रास्ता देने के बजाय उसे वापस लौटने और दूसरे रास्ते से जाने को विवश किया.
सपा की साइकिल यात्रा की शुरुआत गुरुवार को लखनऊ में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाकर की. इसके साथ ही प्रदेश की सभी तहसीलों में कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकाली. उसी क्रम में यहां बांदा में भी साइकिल यात्रा निकाली गई. सड़क बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता साइकिलों पर सवार होकर निकले. तभी सामने से एक एंबुलेंस आ गई जिसमें गंभीर मरीज था.
इसके बावजूद भाजपा सरकार की विफलता बताने को निकली साइकिल यात्रा में शामिल कार्यर्ताओं ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं. आगे जाने का रास्ता देने की जगह गंभीर मरीज़ लेकर जा रही यात्रा के बीच फंसी सरकारी एंबुलेंस को वापस लौटा दिया. एंबुलेंस बमुश्किल वापस हुई और दूसरे रास्ते से अस्पताल गई. सबसे बड़ी बात, यह सब वहां पुलिस की मौजूदगी में हुआ.
बता दें, साइकिल यात्रा के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में की. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सपा दफ्तर से निकले अखिलेश यादव का जनेश्वर मिश्र पार्क तक जगह-जगह स्वागत हुआ. साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्र के 89वें जन्मदिन के मौके पर निकाली गई है. इसमें प्रदेश भर में कार्यकर्ता लोगों को भाजपा सरकार की विफलताओं से अवगत कराएंगे.
यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की मैनीफेस्टो ही मनीफेस्टो बन गया है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात हवा हवाई निकली उल्टे उनके ऊपर तीन काले कृषि कानून लाद दिए गए. सत्ता के संरक्षण में अपराधी पल रहे, पुलिस भी उनके आगे लाचार है. आजम खां सरीखे नेता पर फर्जी मुकदमे लादे गए. महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. सपा के कराए कामों को भाजपा अपना काम बताकर प्रचारित कर रही है. यह सारी हकीकत जनता के बीच सपा कार्यकर्ता ले जाएंगे. अगली सरकार सपा की होगी तब सारी स्थितियां ठीक कराई जाएंगी.
Posted By : Amitabh Kumar