Gold Price Today : सोने की कीमत (Gold Price) में पांच अगस्त को यानी आज गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो अक्टूबर का सोना 09.30 बजे 10 ग्राम के भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 47,847 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं चांदी में भी भारी गिरावट (Silver Price) नजर आई. 5 अगस्त को चांदी वायदा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 67,471 रुपये पर पहुंच गई.
गुरुवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 68 रुपये की तेजी के साथ 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. इसमें 12,560 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
ऑल टाइम हाई से कितना कम हुआ सोना : यदि आपको याद हो तो सोना पिछले साल अगस्त में अपने ऑल टाइम हाई पर था. उस वक्त सोना 56 हजार दो सौ रुपये प्रति दस ग्राम ग्राहकों को मिल रहा था. आज सोने की कीमत 47,847 है. यानी सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब आठ हजार रुपये सस्ता मिल रहा है.
सोने में 123 रुपये की तेजी, चांदी भी चमकी : वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 123 रुपये की तेजी के साथ 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने का पिछला बंद भाव 46,869 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत भी 766 रुपये के उछाल के साथ 66,926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसका पिछला बंद भाव 66,160 रुपये था.
Also Read: PM-Kisan 9th Installment : कहीं लटक ना जाए आपकी पीएम किसान की 9वीं किस्त, जान लें ये जरूरी बात
सोना फिर से होगा 50 हजार के पार : दुनियाभर में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर बड़ा डर का माहौल दिख रहा है. भारत सहित दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर इसी वैरियंट से आने की आशंका जताई जा रही है. कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर अगस्त में ही आएगी और इसका पीक अक्टूबर में होगा.
यदि आने वाले दिनों में डेल्टा प्लस के मामले तेजी से बढ़ते नजर आये तो इससे दुनियाभर के शेयर बाजार प्रभावित होंगे. इससे बाजार में बड़ी गिरावट देखी जाएगी. यदि ऐसा हुआ तो निवेशक एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख कर सकते हैं. यही वजह है कि जानकार कह रहे हैं कि दिवाली तक सोना फिर से 52000 प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.