बिहार के बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि बगहा अनुमंडल अस्पताल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे. लंबे समय से जमे कर्मियों डॉक्टरों को हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव को पत्र लिख मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में आयी जांच टीम के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तथा हंगामा करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
विधायक ने कहा कि इसकी भर्त्सना करता हूं जांच टीम के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ कर्मियों ने हल्ला गुल्ला किया. इसके लिए मंत्री डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिख मांग करेंगे. उन्होंने प्रेस वार्ता ने साफ तौर पर कहा कि जो भी डॉक्टर व कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल के मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं वे सड़क पर आकर राजनीति करें. नहीं तो अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और अस्पताल में राजनीति का अड्डा नहीं बनेगा. क्योंकि प्रति माह इस अस्पताल पर सरकार की 80 लाख रुपए से लेकर करोड़ों रुपया तक खर्चा होता है.
आम जनता को सुविधा नहीं मिले तो यह खर्च बेकार है.इसके लिए जो भी लड़ाई लड़ना होगा हम लड़ेंगे. विधायक ने बताया कि भैरोगंज अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद हम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल रोस्टर देखने आए थे .कौन ड्यूटी पर है और कौन नहीं है मुझे जांच टीम से कोई लेना-देना नहीं था
मुख्यालय में रहकर ही करना होगा ड्यूटी– आज भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि जो भी डॉक्टर व कर्मी बाहर से आते जाते हैं वह मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें और ड्यूटी करें .ड्यूटी जो नहीं करेगा उस पर कार्रवाई होनी तय है.अपने-अपने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करें ताकि आम जनता को बीमारी से छुटकारा मिल सके और सही इलाज हो सके.
इनपुट : इजरायल अंसारी