15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में आठ क्लर्क के स्थानांतरण में पारदर्शिता नहीं, जानें क्या है पूरा मामला

विभाग के कर्मियों ने कहा-अपनों पर मेहरबानी, दूसरों को किया गया इधर-उधर. हजारीबाग में आठ क्लर्क के स्थानांतरण में पारदर्शिता नहीं, जानें क्या है पूरा मामला

हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर आठ क्लर्क के स्थानांतरण में पारदर्शिता नहीं बरतने का मामला प्रकाश में आया है. कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने चहेतों पर मेहरबानी की है. बाकी लोगों को दूसरे जिला में स्थानांतरित कर दिया गया है. यह मामला शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.

शिक्षा विभाग के कुछ कर्मियों का कहना है कि हजारीबाग से दूसरे जिले में स्थानांतरित नहीं होने वालों में कुमार परमानंदम आैर भारत भूषण राम हैं. कुमार परमानंदम को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से डीइओ कार्यालय हजारीबाग एवं भरत भूषण राम को डीइओ कार्यालय से महज दो कदम की दूरी पर डीएसइ कार्यालय हजारीबाग भेजा गया है. छह लिपिकों का स्थानांतरण दूसरे जिले धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़ एवं चास-बोकारो में कर दिया गया है.

क्या है मामला

सरकार के संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का हवाला देकर एक जिला में तीन वर्षों से जमे लिपिकों का स्थानांतरण हुआ है. पहले फेज में आठ लिपिक शामिल हैं. 22 जुलाई 2021 को प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक हुई. इसमें दो लिपिक पर मेहरबानी हुई. छह लिपिक को दूसरे जिला में भेज दिया गया.

इनमें मदन मोहन प्रसाद प्लस टू जिला स्कूल हजारीबाग से डीएसइ कार्यालय रामगढ़, सरोज कुमार डीएसइ कार्यालय हजारीबाग से संस्कृत स्कूल धनबाद, साहिब राम, डीएसइ कार्यालय हजारीबाग से डीएसइ कार्यालय गिरिडीह, साजिद अंसारी डीएसइ कार्यालय हजारीबाग से डीएसइ कार्यालय धनबाद, अनुपम सुमन डीएसइ कार्यालय हजारीबाग से डीएसइ कार्यालय धनबाद एवं अजीत कुमार क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय हजारीबाग से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चास बोकारो शामिल हैं.

क्लर्क के स्थानांतरण में पारदर्शिता नहीं बरतने पर कई शिक्षक संगठनों ने सवाल खड़ा करते हुए जांच कराने की मांग की है. प्रमंडलीय स्थापना समिति में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के अलावा हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो जिले के डीइओ एवं डीएसइ सदस्य हैं. वर्तमान में कई जिले में डीइओ एवं डीएसइ प्रभार में हैं. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक हजारीबाग के डीइओ एवं डीएसइ दोनों के प्रभार में कार्य कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें