पटना. छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी. पहले दिन नौबतपुर नगर पंचायत में छठी से आठवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी के दो पदों के लिए राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर में काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग में एक अभ्यर्थी शामिल हुआ, जिसका चयन हुआ. एक पद खाली रह गया.
काउंसेलिंग के दूसरे दिन गुरुवार को पटना जिले की चार नियोजन इकाइयों-पटना नगर निगम, मोकामा नगर पर्षद और फतुहा व नौबतपुर नगर पंचायतों में वर्ग एक से पांचवीं तक का नियोजन होगा. चार नियोजन इकाइयों को मिला कर 165 रिक्त पदों (सामान्य) के लिए 13,046 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. वहीं, चारों नियोजन इकाइयों में उर्दू के 55 रिक्त पदों के लिए कोई भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया था. ये सभी पद रिक्त रह जायेंगे.
पटना नगर निगम में सामान्य के 135 पदों के लिए 8359 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मोकामा नगर पर्षद में सामान्य के 16 पदों के लिए 1843 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. फतुहा नगर पंचायत में सामान्य के छह पदों के लिए 1277 अौर नौबतपुर नगर पंचायत में सामान्य के आठ पदों के लिए 1567 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अभ्यर्थियों का प्रवेश आठ बजे से शुरू हो जायेगा. अभ्यर्थी 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन करायेंगे.
11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. काउंसेलिंग की प्रक्रिया शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का विषयवार नाम शिक्षक नियोजन के वेब पोर्टल पर छह बजे अपलोड कर दिये जायेंगे. अभ्यर्थी अपना चयन देर शाम तक देख पायेंगे. काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों को नौ तरह के कागजात लाने को कहा गया है.
पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि पटना नगर निगम की काउंसेलिंग पटना हाइस्कूल गर्दनीबाग में होगी. मोकामा नगर पर्षद की काउंसेलिंग रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंकड़बाग में कराया जायेगी. फतुहा नगर पंचायत व नौबतपुर नगर पंचायत की काउंसेलिंग राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस 2 विद्यालय शास्त्री नगर में होगी. काउंसेलिंग केंद्र पर विषयवार तीन से चार काउंटर बनाये गये हैं. हर विषय के लिए कई कमरे उपलब्ध कराये गये हैं.
पटना जिले के चार नगर निकायों में पटना नगर निगम, मोकामा नगर पर्षद, फतुहा नगर पंचायत और नौबतपुर नगर पंचायत मिला कर उर्दू की कुल 55 रिक्त पद हैं, लेकिन इसके लिए एक भी आवेदन अभ्यर्थी ने नहीं किया है. काउंसेलिंग के दौरान उर्दू के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं रहेंगे.
-
l पटना नगर निगम
-
l रघुनाथ बालिका प्लस टू स्कूल l मोकामा नगर पर्षद
-
l शास्त्री नगर बालक हाइस्कूल l फतुहा नगर पंचायत व नौबतपुर नगर पंचायत
Posted by Ashish Jha