पटना. प्रदेश में लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है. इसके लिए इस बार विभाग ने एसटीइटी के अायोजन का प्रस्ताव तैयार किया है. इसी माह बिहार बोर्ड को एसटीइटी आयोजित करने का प्रस्ताव देने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए एसटीइटी कराने के लिए शिक्षा विभाग सैद्धांतिक निर्णय ले चुका है. विभाग ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों से पदोें की जानकारी मांगी थी.
अब तक 700 पदों की पहचान की जा चुकी है. जिलों से अभी और पद निकलने की संभावना है. एसटीइटी में पात्र अभ्यर्थियों में से लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए नियोजन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 से 2013 के बीच लाइब्रेरियन की करीब 1700 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है. हालांकि, ये नियुक्तियां एसटीइटी के जरिये नहीं की गयी थीं. जानकारों के मुताबिक प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों मसलन नौवीं और 10वीं कक्षा के लिए लाइब्रेरियन की नियुक्ति का प्रावधान है.
मध्यमिक कक्षाओं की पाठ तालिका में भी हफ्ते में एक दिन लाइब्रेरी अध्ययन की अनिवार्यता है. माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों पर लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए नियमावली बनकर तैयार हो चुकी है. जानकारों के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अमल करने की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग मिडिल स्कूलों में भी पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
शिक्षक नियोजन काउंसेलिंग : गणित विज्ञान और भाषा में 395 अभ्यर्थी चयनित
राज्य में छठे चरण की प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए बुधवार को गणित, विज्ञान और भाषा विषयों के लिए हुई काउंसेलिंग में 395 अभ्यर्थी चयन किये गये. 519 पदों के लिए हुई काउंसेलिंग में 124 पद खाली रह गये हैं. बुधवार को कक्षा छह से आठ तक के अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग की गयी है. गुरुवार को कक्षा एक से पांच तक के लिए काउंसेलिंग होगी.
Posted by Ashish Jha