Alexa, where can I get a Covid-19 vaccine? अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट अलेक्सा (Amazon Alexa) को अपडेट किया है, ताकि यूजर्स को कोरोना (कोविड-19 Covid-19) से जुड़ी ज्यादा जानकारी सर्च करने में मदद मिल सके.
अमेजन अलेक्सा अब टेस्टिंग (Corona Test Centers) और वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination) के साथ-साथ वैक्सीन की उपलब्धता, COVID-19 हेल्पलाइन नंबर, कोरोना रिलीफ में योगदान से संबंधित सभी आपको जानकारियां भी देगा.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले साल 2020 में Alexa से कोविड-19 संक्रमण और भारत में इसके मामलों की जानकारी प्रदान कर रही थी. अमेजन एलेक्सा को अब अपडेट किया गया है और इसमें कोविड-19 से संबंधित फीचर जोड़े गए हैं.
Also Read: Amazon Alexa का नया फीचर लॉन्च, दो भाषाओं के बीच करेगा Live Translation
आपको बस पूछना है, Alexa, where can I get a Covid-19 test? जानकारी में निकटतम covid-19 vaccination center भी शामिल होगा. एलेक्सा आपके स्थान की पहचान करेगी और आपको आपके आस-पास के सभी टीकाकरण केंद्रों की सूची प्रदान करेगी. Appointment बुक करने के लिए आप इस जानकारी का उपयोग CoWIN पोर्टल पर जाने के लिए कर सकते हैं.
डिजिटल असिस्टेंट अमेजन एलेक्सा से यूजर्स अब कोविड-19 से संबंधित सूचनाएं भी हासिल कर सकेंगे. वे एलेक्सा से नजदीकी जांच केंद्रों और टीकाकरण की जानकारी ले सकेंगे. एक बयान में कहा गया है कि 2020 में एलेक्सा से कोविड-19 संक्रमण और भारत में इसके मामलों की जानकारी प्रदान कर रही थी. अमेजन एलेक्सा को अब अपडेट किया गया है और इसमें कोविड-19 से जुड़े फीचर शामिल किया गया है.
अमेजन इंडिया ने कहा है कि अब एलेक्सा जांच और टीकाकरण केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा टीके की उपलब्धता के बारे में भी बताएगी. साथ ही इससे कोविड-19 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी ली जा सकती है.
बयान में कहा गया है कि ये सूचनाएं कोविन पोर्टल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अलावा मैपमाईइंडिया से सोर्स की गई हैं. अमेजन ने मैपमाईइंडिया से गठजोड़ किया है जिससे प्रयोगकर्ता नजदकी कोविड-19 जांच केंद्र तथा उसकी दूरी के बारे में जानकारी पा सकेंगे. (इनपुट:भाषा)
Also Read: Amazon Alexa की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन, बताएंगे मौसम की जानकारी, सुनाएंगे चुटकुले और शायरी