Elephant Attack In Jharkhand, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा के पदमपुर बरवाडीह टोला में हाथियों के झुंड (herd of elephants) ने एक महिला को कुचल कर मार डाला, जबकि एक महिला घायल है. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह में रात्रि डेढ़ बजे हाथियों का झुंड आ पहुंचा. इस दौरान ग्रामीणों के हो हल्ला सुनकर डालू तुरी की पत्नी जमनी देवी (65 वर्ष) अपने घर का दरवाजा खोल बाहर झांकने लगी. इसी दौरान दरवाजे पर खड़े एक हाथी (Elephant In Jharkhand) ने महिला को दरवाजे से बाहर निकालकर पटक दिया. जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई.
इतना ही नहीं, हाथियों के झुंड ने चिंता देवी की बाउंड्री व दरवाजा, पुनीत तुरी का दरवाजा, जुगल तुरी की खिड़की व अनाज एवं संतोष उरांव का घर व अनाज क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले (elephant attack) से घर का ईंट गिरने से पुनीत तुरी की पत्नी का माथा फट गया. जिसका इलाज टंडवा स्वास्थ्य केंद्र (Tandwa Health Center) में करवाया गया.
इधर, सूचना के बाद सीओ आशतोष ओझा, थाना प्रभारी प्रमोद पांडे, रेंजर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं तत्काल पीड़ित परिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला परिषद की पहल पर पचास हजार नकद मुआवजा राशि (compensation amount) दी गयी. वहीं साढ़े तीन लाख का चेक देने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर गोबिंद तिवारी, दुलारचंद साहू, विष्णु साहू, महावीर साहू, विजय साहू, शिव प्रसाद गुप्ता, रंजीत गुप्ता एवं संतोष सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra