राहुल गांधी ने पोक्सो एक्ट के सेक्शन 74 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत दुष्कर्म की शिकार नाबालिग की पहचान उजागर करना गलत है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बच्ची के परिवार की पहचान उजागर कर दी है जो बिलकुल गलत है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया है.
संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आज भाजपा की ओर से नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स से यह अनुरोध करूंगा कि वे बच्ची की पहचान उजागर करने लिए संज्ञान ले और राहुल गांधी को नोटिस दे.
संबित पात्रा ने कहा कि कल राहुल गांधी ने यह ट्वीट किया था कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है, इसमें कोई दो राय नहीं है और उसे न्याय मिलना ही चाहिए. लेकिन मैं राहुल गांधी से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या राजस्थान की दलित बेटी, छत्तीसगढ़ की दलित बेटी और पंजाब की दलित बेटी, जिनके साथ ऐसा ही जघन्य अपराध हुआ था क्या वे हिंदुस्तान की बेटियां नहीं हैं? आखिर क्यों तब राहुल गांधी ने अपनी आवाज बुलंद नहीं की थी.
संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में हुए बलात्कार के केस पर गहलोत सरकार की ओर विधानसभा में कहा गया कि दलित महिलाएं बलात्कार का झूठा केस कराती हैं और उन एजीओ पर भी सवाल उठाये गये जो दलित अधिकारों के लिए संघर्ष करते हैं. उस वक्त राहुल गांधी क्यों चुप थे?
संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली की नौ साल की बच्ची के साथ जो अपराध हुआ है, हम सब उसकी घोर निंदा करते हैं. इसपर कानून अपना काम कर रहा है. चार से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं और जॉइंट कमिश्नर आफ पुलिस पीड़िता के घर भी गये थे और पूरी जानकारी ली है.
Also Read: 10 वीं के रिजल्ट से क्या है कवि कुमार विश्वास का रिश्ता, क्यों मिलने लगी बधाई
Posted By : Rajneesh Anand