13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO के साथ मिलकर MG Motor लाएगी SUV में हाईटेक कनेक्टेड कार सॉल्युशन, पढ़ें पूरी खबर

Reliance Jio, MG Motor India, SUV, Connected Car Solution, बेस्ट-इन-क्लास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एमजी मोटर इंडिया ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) स्पेस में भारत के प्रमुख डिजिटल सर्विसेस प्रोवाइडर जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

  • जियो के सभी 4जी नेटवर्क एमजी की आने वाली मिड-साइज एसयूवी के ग्राहकों को यहां तक कि दूर-दराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इन-कार कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे
  • जियो के ईसिम (eSIM) और आईओटी (IOT) सॉल्युशन रियल-टाइम सूचना और टेलीमैटिक्स तक पहुंच प्रदान करेंगे

Reliance Jio, MG Motor India, SUV, Connected Car Solution, बेस्ट-इन-क्लास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एमजी मोटर इंडिया ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) स्पेस में भारत के प्रमुख डिजिटल सर्विसेस प्रोवाइडर जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है. ऑटो-टेक पायोनियर के रूप में अपनी पोजिशन को मजबूती करते हुए एमजी मोटर इंडिया अपनी आगामी मिड-साइज एसयूवी में जियो के आईओटी सॉल्युशन द्वारा सक्षम आईटी सिस्टम का सीमलेस इंटिग्रेशन प्रदान करेगा.

यह साझेदारी नये जमाने के मजबूत मोबिलिटी सॉल्युशन को सक्षम बनाएगी, जो कि प्रतिष्ठित कार निर्माता के फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी एप्लिकेशन बनाने और जादुई अनुभवों को सुविधाजनक बनाने के उत्साह को रेखांकित करेगा.

Also Read: 5G की राह में JIO का बड़ा कदम, OPPO के साथ किया सक्सेसफुल ट्रायल, चंद सेकेंड्स में डाउनलोड होगी फिल्म

भारत का सबसे बड़ा इंटिग्रेटेड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जियो की एक विस्तृत रेंज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किये गए ऑटोमोटिव सॉल्युशन को सपोर्ट करेगा. एमजी की मिड-साइज एसयूवी के ग्राहकों को न केवल महानगरों में, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाई-क्वालिटी कनेक्टिविटी के साथ-साथ जियो के व्यापक इंटरनेट आउटरीच से लाभ होगा.

जियो का नये जमाने का कनेक्टेड व्हीकल सॉल्युशन हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी का एक कॉम्बिनेशन है जो यूजर्स को चलते-फिरते वाहनों और लोगों को ट्रेंडिंग इंफोटेनमेंट और रियल-टाइम टेलीमैटिक्स तक पहुंचने में सक्षम बनाता है और उनके लिए डिजिटल जीवन के लाभ लाता है.

इस साझेदारी पर एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कनेक्टेड कार स्पेस का नेतृत्व कर रहे हैं. सॉफ्टवेयर-ड्रिवन डिवाइसों पर फोकस बढ़ने का ट्रेंड देखा जा रहा है और आईओटी स्पेस में जियो जैसे टेक-इनोवेटर के साथ हमारी वर्तमान साझेदारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एमजी मोटर को एक टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस साझेदारी से यह सुनिश्चित होगा कि हमारी अगली मिड-साइज कनेक्टेड एसयूवी से ड्राइविंग अनुभव और सरल बने और टेक्नोलॉजी सपोर्टेड सिक्योरिटी मिले.

Also Read: MG Motor की 20 लाख रुपये से सस्ती Electric Vehicle लाने की तैयारी

जियो के डायरेक्टर और प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने कहा, जियो भारतीय यूजर्स के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और सॉल्युशंस का एक इकोसिस्टम बना रहा है. एमजी मोटर इंडिया के साथ हमारी साझेदारी इस यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. जियो के ईसिम, आईओटी और स्ट्रीमिंग सॉल्युशन एमजी यूजर्स को रियल-टाइम कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स तक पहुंचने में सक्षम बनाएंगे. यह अपने प्रमुख स्तंभ के रूप में इनोवेशन के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तकनीकी विकास के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इनोवेशन कर्व से आगे रहते हुए एमजी मोटर ने भारत में अपने संचालन की शुरुआत के बाद से ऑटो-टेक इनोवेशन पर फोकस किया है. कार निर्माता ने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई ऐसे फीचर लॉन्च किये जो पहली बार सामने आये हैं. इसने इंटरनेट/कनेक्टेड कारों, ऑटोनोमस स्तर एक एडीएएस (ADAS) टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक कारों की उपभोक्ता मांग को बढ़ाया.

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी यात्रा देश की पहली इंटरनेट से कनेक्टेड कार – एमजी हेक्टर के लॉन्च के साथ शुरू की थी. इसके बाद प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी – एमजी जेडएस लॉन्च की. इसने ग्लॉस्टर को लेवल-1 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ भी लॉन्च किया है, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और अन्य एडवांस फीचर शामिल हैं.

Also Read: 2021 MG Hector और 7 सीटर Hector Plus SUV की बाजार में दस्तक, खुल जा सिमसिम बोलकर खोल सकेंगे SunRoof
MG Motor India के बारे में

1924 में यूके में स्थापित हुई Morris Garages वाहन अपनी स्पोर्ट्स कारों, रोडस्टर्स और कैब्रियोलेट सीरीज के लिए विश्वप्रसिद्ध थे. MG व्हीकल के स्टाइल, एलिगेंस और बेहतर प्रदर्शन के कारण ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों और यहां तक कि ब्रिटिश शाही परिवार सहित कई मशहूर हस्तियों के बीच यह लोकप्रिय रही है. यूके के एबिंगडन में 1930 में स्थापित MG Car Club के कई निष्ठावान प्रशंसक हैं, जो इसे एक कार ब्रांड के रूप में दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से एक बनाता है. MG पिछले 96 वर्षों में एक मॉडर्न, फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव ब्रांड के रूप में विकसित हुआ है.

गुजरात के हलोल में इसकी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा की वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,000 वाहनों की है और लगभग 2,500 मिलियन कार्यबल को रोजगार देती है. CASE (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड, और इलेक्ट्रिक) मोबिलिटी के अपने ध्येय से प्रेरित, इस अत्याधुनिक ऑटोमेकर ने आज ऑटोमोबाइल सेगमेंट में संपूर्ण अनुभवों को बढ़ाया है. इसने भारत में कई चीजों की शुरुआत की है, जैसे कि भारत की पहली इंटरनेट SUV – MG Hector, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट SUV – MG ZS EV, और भारत की पहली ऑटोनॉमस (स्तर 1) प्रीमियम SUV – MG Gloster.

Also Read: Airtel का सबसे सस्ता प्लान vs JIO का सबसे सस्ता प्लान, कौन है ज्यादा फायदेमंद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें