17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays In August : इस महीने पूरे 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, घर से निकलने के पहले देख लें ये लिस्ट

Bank Holidays In August 2021 : यदि आपको बैंक के काम से घर से रोज निकलना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां...अगस्त में बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे. bank Holiday in august, Bank holiday list in august, bank holiday news update, banking services, sbi bank closed

Bank Holidays In August 2021 : यदि आपको बैंक के काम से घर से रोज निकलना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…अगस्त में बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे. इसमें से 7 दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी 8 दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित छुट्टियां होंगी. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटण्‍ता है. पहली की बात करें तो ये हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, दूसरी रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे जबकि तीसरी है बैंक्स क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स…यदि आप भी इस महीने यानी अगस्त में अपने किसी काम से बैंक जाना चाहते हैं तो पहले जान लें कि किस दिन बैंक खुलेंगे और कब बंद रहेंगे.

7 दिन रविवार और शनिवार की छुट्टियां : आज 4 अगस्त है. इससे पहले 1 अगस्त 2021 यानी रविवार को तो महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हुई. इसके बाद रविवार की छुट्टियां 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्‍त को पड़ रही है. अब बारी दूसरे और चौथे शनिवार की, 14 अगस्त और 28 अगस्‍त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन भी बैंकों में ताला लटका मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं.

अगस्त में कब बैंक नहीं खुलेंगे : इंफाल में 13 अगस्त को पैट्रियट डे पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं पारसी नववर्ष पर 16 अगस्‍त को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में ताले लटके आपको मिलेंगे. 19 अगस्त की बात करें तो इस दिन मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रखे जाएंगे.

Also Read: Gold Price : करीब आठ हजार रुपये सस्ता हुआ सोना! जानें क्या चल रहा है ताजा भाव

यहां इस दिन बंद रहेंगे बैंक : आगे की बात करें तो ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद नजर आएंगे. 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्‍त को श्री नारायणा गुरु जयंती के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 30 अगस्त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बैंकों में ताले लटके मिलेंगे. इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्‍नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रखे जाएंगे. यहां आपको बता दें कि हैदराबाद में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 31 अगस्त को इस साल मनाई जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें