26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने जारी किया गलवान हिंसा का वीडियो, ऊंचाई से भारतीय जवानों पर पथराव करते दिख रहे चीनी सैनिक

2020 Galwan Clashes भारत और चीन की ओर से सोमवार को जारी किए गए साझा बयान के कुछ ही घंटों बाद चीन ने 2020 में गलवान घाटी से हुए हिंसा का वीडियो जारी किया है. चीनी ऑनलाइन हैंडल्‍स की ओर जारी किए गए इस वीडियो में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के फुटेज है.

2020 Galwan Clashes भारत और चीन की ओर से सोमवार को जारी किए गए साझा बयान के कुछ ही घंटों बाद चीन ने 2020 में गलवान घाटी से हुए हिंसा का वीडियो जारी किया है. चीनी ऑनलाइन हैंडल्‍स की ओर जारी किए गए इस वीडियो में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के फुटेज है.

बता दें कि 15 जून, 2020 को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई इस हिंसक झड़प को वर्ष 1962 में हुए युद्ध के बाद का सबसे भीषण संघर्ष माना गया था. एनडीटीवी के मुताबिक, फुटेज में चीनी सैनिकों को गालवान नदी के मोड़ पर ऊंचाई से भारतीय सैनिकों पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो फुटेज में चीन के कुछ सैनिकों को नदी के बहाव में बहते हुए और दोनों पक्षों के सैनिकों को एकत्रित होते हुए भी देखा जा सकता है. इस वीडियो में दोनों देशों के सैनिकों के बीच आमने-सामने की जंग भी दिख रही है.

वीडियो में भारत और चीन की सेना के बीच जोरदार झड़प और पत्‍थरबाजी के फुटेज भी देखे जा सकते है. वीडियो के एक हिस्‍से में दिखाई दे रहा है कि कुछ चीनी सैनिक गलवान नदी की तेज धारा में खुद को संभाल नहीं पाए और बह गए. बता दें कि भारतीय पक्ष ने आधिकारिक तौर पर बताया था कि हिंसक झड़प में उसके 20 सैनिकों व अधिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, चीनी पक्ष ने 4 सैनिकों की मौत होने की बात कही थी. गलवान घाटी में चीन के सैनिकों ने घात लगाकर भारत के सैनिकों पर कटीले रॉड से हमला किया था. चीनी सेना ने भारतीय सेना पर पहले हुए समझौते की शर्तो के उल्‍लंघन का भी आरोप लगाया था.

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन की ओर से सोमवार को जारी किए गए साझा बयान के कुछ ही घंटों बाद यह वीडियो सामने आए हैं. साझा बयान में कहा गया है कि पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम करने के लिए वे कमांडर स्‍तर की सैन्‍य वार्ता जारी रखेंगे. लद्दाख गतिरोध के हल के लिए भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्‍य बातचीत शनिवार को हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों ने सभी लंबित मुद्दों को हल करने पर सहमति जताई थी.

Also Read: पिछले 4 सप्ताह के अंदर देश के 18 जिलों में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें