24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 10th Result 2021: रिजल्ट आते ही वायरल हुए ये Memes और Funny Jokes, कोई रिलेटिव की फोन उठाने से बच रहा…

CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. जिसे cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और डिजिलॉकर पर देखा जा सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर मीम्स (Memes), फनी जोक्स (Funny Jokes) वायरल हो रहे है.

CBSE 10th Result 2021, Funny Memes, Jokes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही सोशल मीडिया के क्रिएटर्स भीड़ गए है. बच्चों के रिजल्ट पर एक से बढ़कर मीम्स और फनी जोक्स व वीडियो वायरल हो रहे है.

कोई ट्विट कर कह रहा, अब अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है. किसी मीम्स में लिखा है, अब मजा आयेगा न भीड़ू, तो कोई फैमिली मेंबर का फोन रिसिव नहीं करते फोटो वायरल कर रहा. वहीं, कुछ कम स्कोर करने वाले बच्चे घर में कोर्स को काफी टफ बताते दिख रहे. किसी फोटो में, भारी नुकसान हो गया मेरा लिखा वायरल हो रहा. आइये देखते हैं…

रणविर नाम के ट्विटर यूजर ने एक फोटो डाली है. जिसमें 50 प्रतिशत लाने पर बैट से पिटाई खाने का ऑप्शन दिया गया है. 60 प्रतिशत वाले बच्चे को वाइपर से पिटाई, 70 प्रतिशत वाले को झाड़ू से पिटाई और 80 प्रतिशत वाले को बैडमिंटन से पिटाई का ऑप्शन दिया गया है. वहीं, 90 प्रतिशत अंक आयेगा तो मिठाई का ऑप्शन भी है.

https://twitter.com/Rr89Ranveer/status/1422435920574255109
https://twitter.com/Supradeep_Guha/status/1422433063053627400

आजाद नाम के ट्विटर यूजर ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें एक पंडित एक बच्चे के की कुंडली दिखाते नजर आ रहा है. पंडित इसमें बच्चे को बता रहा है कि देख बेटा पहले तेरे कुंडली में स्मृति ईरानी बैठी थी अब निशंक और धर्मेंद्र प्रधान बाकी आगे तुम खुद समझ जाओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें