हजारीबाग : हजारीबाग के शिक्षा विभाग में आठ महीने से डीइओ व एक महीने से डीएसइ का पद खाली है. 31 दिसंबर 2021 को डीइओ लूदी कुमारी व 30 जून 2021 को डीएसइ नवल किशोर शर्मा दोनों के सेवानिवृत्त के बाद से पद खाली है. अब तक दोनों पदों पर अधिकारी नहीं आये हैं.
दोनों पदों पर स्थायी रूप से पदाधिकारी नहीं होने से कार्यालय, शिक्षा परियोजना व स्कूल से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित व प्रभावित हैं. कई जगहों पर शिक्षक और कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. वहीं परियोजना कार्यालय से संचालित समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के कई महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर प्रभावित है. परियोजना, अप ग्रेडेड एवं माध्यमिक शिक्षकों का वेतन निकासी समय पर नहीं होने से शिक्षक परेशान हैं. प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि लंबित बतायी गयी है.