थाना क्षेत्र के सांगोर नदी के पास सड़क दुर्घटना में घायल गोविंद धान (30 वर्ष) की सीएचसी कर्रा में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सांगोर गांव निवासी गोविंद धान अपने छोटे भाई दशरथ धान के साथ अपनी बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र लेने के लिए बाइक से सुबह 11 बजे कर्रा ब्लॉक के लिए निकला था.
इसी क्रम में गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सांगोर नदी के पास मोड़ में नियंत्रण खोने के कारण बाइक सड़क किनारे स्थित आम के पेड़ से टकरा गयी. जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों को टेंपो से कर्रा सीएचसी पहुंचाया.
जहां इलाज के क्रम में गोविंद धान ने दम तोड़ दिया. वहीं दशरथ धान का इलाज चल रहा है. पुलिस ने गोविंद धान के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के अनुसार गोविंद धान मुंबई के जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट में काम करता था. करीब 15 दिन पहले ही घर आया था.