बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कुछ समय पहले ही अपनी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं कुछ तो (Sach Kahun Toh) को रिलीज किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इन दिनों नीना अपनी थ्रिलर फिल्म ‘डायल 100’ को लेकर चर्चा में है. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कई खराब किरदारों को निभाया क्योंकि उनके पास काम नहीं होता था.
2018 में बधाई हो फिल्म के बाद से ही नीना गुप्ता बॉलीवुड में अपनी दूसरी सफल पारी का का आनंद ले रही हैं. जिसके बाद नीना शुभ मंगल ज्यादा सावधान और सरदार का ग्रैंडसन फिल्म में नजर आई. दोनों फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी पसन्द किया गया.
‘मैंने कई खराब किरदारों को निभाया’
अब नीना गुप्ता ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की. नीना कहती है, जब वह पहले फिल्में किया करती थी, उनमें काम करने के बाद ये प्रार्थना करती थी कि वो कभी रिलीज ही ना हो. मैंने कई खराब किरदारों को निभाया क्योंकि मेर पास काम नहीं होता था.’
Also Read: बेडरूम फोटोशूट से मोनालिसा ने बढ़ाया टेम्परेचर, देख लीजिए इस हसीना का हसीन लुक
नीना गुप्ता ने फिल्मों को लेकर कही ये बात
टीवी पर काम करने को लेकर नीना गुप्ता ने कहा, ‘मैंने टेलीविजन पर कभी ऐसा काम नहीं किया जो मुझे पसंद ना हो लेकिन फिल्मों में ऐसा नहीं था. मुझे पैसों की जरूरत थी इसलिए मुझे घटिया स्तर की फिल्में करनी पड़ीं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.
‘मेरा दिमाग खराब हो जाता है’
आगे नीना कहती है, टीवी पर एक फिल्म बार-बार आती है और जब मैं उसमें अपने आपको देखती हूं तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है. अब स्थिति ऐसी नहीं है और मेरे ऊपर जिम्मेदारी है तो अब मैं क्लियर हूं कि मुझे क्या पसंद है और मुझे कौन सा किरदार नहीं निभाना है.’ बता दें कि नीना Zee5 ओरिजिनल डायल 100 में दिखाई देंगी, जिसमें मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर भी हैं. फिल्म की स्ट्रीमिंग 6 अगस्त से शुरू होगी.