भारत एक ऐसा देश है जहां अभी भी खुलेआम प्रेम का प्रदर्शन वर्जित है और यही वजह है कि प्रेमी जोड़ों को छुप-छुपकर प्रेम करना पड़ता है. इश्क पर पहरे की तो अपने यहां परंपरा सी है. इसका एक ताजातरीन उदाहरण मुंबई में देखने को मिला है जहां एक हाउसिंग सोसाइटी ने इश्क पर पहरा बैठाने के लिए ‘नो किसिंग जोन’ का बोर्ड लगा दिया है.
यह हाउसिंग सोसाइटी मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित है, जहां प्रेम के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए ‘नो किसिंग जोन’ बनाया गया है. इलाके के लोगों का कहना है कि वे ऐसे प्रेमी जोड़े से परेशान है जो हर शाम यहां घूमते मिल जाते हैं और वे अंतरंग स्थिति में होते हैं. प्रेमी जोड़े ऐसी हरकत करते हैं कि वहां रहने वालों को काफी परेशानी होती है ऐसा हाउसिंग सोसाइटी के लोगों का कहना है.
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार सत्यम् शिवम् सुंदरम् सोसाइटी के लोगों ने प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया था और उनसे कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन उन्हें पुलिस से कुछ खास मदद नहीं मिली, तब अंतत: हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने मीटिंग कर यह तय किया कि वे कुछ ऐसा करते हैं जिससे प्रेमी जोड़ों की हरकतों पर पाबंदी लगायी जा सके.
सोसाइटी के चेयरमैन विनय का कहना है कि वे प्रेम और प्रेमियों के खिलाफ नहीं है, लेकिन प्रेम के नाम पर जो अश्लील हरकत यहां हो रही है हमें उसे रोकना चाहते हैं. यही वजह है कि हमने नो किसिंग जोन का बोर्ड लगाया और हमें ऐसा लगता है कि यह आइडिया काम कर गया है क्योंकि अब यहां ऐसे जोड़े कम आते हैं, हां कुछ ऐसे लोग यहां आ रहा हैं जो नो किसिंग जोन के साथ अपनी सेल्फी ले रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand