18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saath Nibhana Saathiya फेम वंदना विठलानी का खुलासा- लॉकडाउन में राखी बेचने को हो गई थी मजबूर

saath nibhana saathiya fame vandana vithlani suffer financial crisis in lockdown : चर्चित सीरियल साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) की मामी उर्मिला का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

चर्चित सीरियल साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) की मामी उर्मिला का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वो जल्द ही सीरियल तेरे मेरा साथ रहे में नजर आएंगी जिसे पहले साथ निभाना साथिया का प्रीक्वल बताया गया था. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में कमजोर नहीं पड़ी.

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में वंदना ने खुलासा किया, “लोगों को कोशिश करनी चाहिए. मौजूद परिस्थितियों में खुद को संभालने की कोशिश करें. हमें चलते रहना चाहिए, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. कुछ कलाकार इसलिए रोल नहीं निभाते हैं कि उन्हें लगता है यह एक छोटा शो है, लेकिन मैं कभी भी काम को ना नहीं कहती. मैंने पांड्या स्टोर के किरदार को हां कहा जहां मेरा किरदार कुछ ही एपिसोड के लिए आया था, लेकिन प्रोडक्शन ने मेरे काम को पसंद किया और अब मेरा किरदार अक्सर शो में देखा जाता है.”

स्पॉटबॉय डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा, ”कोरोना की वजह से बहुत से लोगों को अपना पेशा बदलना पड़ा. जैसा कि उन्हें लगा कि शायद वे अपने मौजूदा प्रोफेशन में नहीं टिक पाएंगे. क्योंकि खर्च वही है लेकिन आमदनी महामारी के कारण कम हो गई है. मैंने राखी बनाने का काम शुरू किया और अभी भी बना रही हूं. सिर्फ 2 है -3 दिन पहले मैंने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और अब तक मुझे लगभग 20 राखियों के ऑर्डर मिल चुके हैं. इसलिए मैं शूटिंग और फिर बीच-बीच में राखी बनाने में व्यस्त हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “महामारी में हर कोई मुश्किल समय से गुजर रहा है. मैंने इस एक साल से जो सीखा है, वह यह है कि धैर्य रखने की जरूरत है और हार नहीं माननी चाहिए. एक व्यक्ति को हमेशा हर स्थिति में पीछे नहीं हटना चाहिए. पिछले साल मैं भी तकलीफ से गुजरी लेकिन अब मैंने उस पर काबू पा लिया है. उतार-चढ़ाव जीवन का एक हिस्सा है. मैंने महसूस किया और मैं कड़ी मेहनत करता रहा. पिछले साल में ऐसा दौर भी आया था जब मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदल गईं और यहां मैं आज मेरे हाथ में दो शो हैं.”

Also Read: कपिल शर्मा से लेकर सुनील ग्रोवर तक, लग्जरी कारों के मालिक हैं ये कॉमेडियन

गौरतलब है कि, ‘तेरा मेरा साथ रहे’ सीरियल 16 अगस्त से स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है. इसमें एक बार फिर से कोकिला मोदी यानी रूपल पटेल और गोपी बहू यानी जिया मानेक नजर आनेवाली हैं. शो का प्रोमो जारी हो चुका है और फैंस इस शो का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें