नयी दिल्ली : भारत को अब तक स्पूतनिक-वी वैक्सीन की करीब 36 लाख खुराक मिल चुकी है. साथ ही स्पूतनिक-वी वैक्सीन की खुराक बढ़ाने को लेकर काम किया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि सितंबर-अक्तूबर तक भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जायेगा.
We expect that locally manufactured doses are likely to be available from the September-October period: Dr Reddy's Laboratories Spokesperson to ANI#COVID
— ANI (@ANI) August 2, 2021
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के प्रवक्ता ने एएनआई को सोमवार को बताया कि ”हमें भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन के कंपोनेंट-1 की 31.5 लाख खुराक और कंपोनेंट-2 की 4.5 लाख खुराक मिली हैं. हम आपूर्ति बढ़ाने के लिए आरडीआईएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम भारत में अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि निर्माण की तैयारी की जा सके.”
साथ ही उन्होंने कहा है कि ”हम उम्मीद करते हैं कि स्थानीय रूप से निर्मित खुराक सितंबर-अक्तूबर की अवधि से उपलब्ध होने की संभावना है.” कंपोनेंट-1 और 2 मिला कर अब तक स्पूतनिक-वी वैक्सीन की कुल 36 लाख खुराक भारत को मिल चुकी है.
इससे पहले रशियन डायरेक्ट इन्वेस्ट फंड (आरडीआईएफ) ने शनिवार को कहा था कि रूस के कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन भारत मे सितंबर में पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है. साथ ही उम्मीद जतायी थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, ग्लैंड फार्मा, हेटेरो बायोफार्मा, पैनासिया बायोटेक जैसी कंपनियों के साथ स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जायेगा.
आरडीआईएफ ने अगस्त माह में स्पूतनिक-वी और स्पूतनिक लाइट की डिलीवरी में तेजी लाने की योजना की बात कही थी. साथ ही कहा था कि भारतीय भागीदारों के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है. मालूम हो कि डॉ रेड्डीज ने इससे पहले कहा था कि रूस में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण खुराक आने में देरी हो रही है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.