15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली के पांडुआ और मोगरा स्टेशन पर किया रेल चक्का जाम, आम लोगों के लिए ट्रेन चलाने की मांग

Indian Railways|IRCTC News|West Bengal Lockdown|हुगली जिला के पांडुआ और मोगरा स्टेशन पर रेल यात्रियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. स्पेशल लोकल ट्रेनों को खत्म करके आमजनों के लिए ट्रेन सेवा पहले की तरह शुरू की जाये.

हुगली (मुरली चौधरी): ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) सरकार ने पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों (West Bengal Local Train Services) को चलाने की अब तक अनुमति नहीं दी है. इससे आम लोग बेहद नाराज हैं. खासकर दूर-दराज के इलाकों से हर दिन कोलकाता (Kolkata News) आने वाले लोगों का गुस्सा चरम पर है. ऐसे लोगों ने सोमवार को हुगली जिला (Hooghly District) में दो स्टेशनों पर हंगामा किया और रेल चक्का जाम (Railway Track Blocked) कर दिया.

हुगली जिला के पांडुआ (Pandua) और मोगरा (Mogra) स्टेशन पर सोमवार सुबह रेल यात्रियों ने विरोध-प्रदर्शन (Railway Passengers Agitation) शुरू किया. उनकी मांग है कि स्पेशल लोकल ट्रेनों (Special Local Trains) को खत्म करके आमजनों के लिए ट्रेन सेवा (Train Services) पहले की तरह शुरू किया जाये. लाॅकडाउन (West Bengal Lockdown) को खत्म किया जाये. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रोक दिया.

आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि उनकी रोजी-रोटी खत्म हो गयी है. भुखमरी की कगार पर लोग पहुंच गये हैं. इसलिए आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं. इन्होंने कहा कि सियालदह डिवीजन (Sealdah Division) में सभी यात्रियों को लोकल ट्रेन का टिकट सभी स्टेशनों पर दिया जा रहा है. लेकिन, हावड़ा डिवीजन (Howrah Division) में यात्रियों को लोकल ट्रेन का टिकट (Local Train Ticket) आमजन को नहीं दिया जा रहा है. मंथली टिकट भी नहीं दिया जा रहा है.

Also Read: बंगाल में लोकल ट्रेन चलाने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इनकार, दी यह दलील

आंदोलन कर रहे लोगों का आरोप है कि हावड़ा में टिकट चेकर और रेल पुलिसकर्मी स्पेशल ट्रेन से उतरते ही यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर देते हैं. उनके कॉलर तक पकड़ लेते हैं. मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ भी कर रहे हैं.

स्पेशल ट्रेन में आम लोगों को भी मिले यात्रा की अनुमति

इन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए फिलहाल स्पेशल ट्रेन में सवारी करने की अनुमति दी जानी चाहिए. ट्रेन पहले की तरह चले इसकी मांग किया. खबर पाकर इन दोनों स्टेशनों पर जीआरपी के अधिकारी और जवान पहुंचे और यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रेन सेवा बहाल करवायी.

Also Read: WB Coronavirus Lockdown: कोरोना संकट के बीच शपथ लेते ही ममता बनर्जी ने लगायी कई पाबंदियां, बंगाल में कल से लोकल ट्रेन सेवा बंद

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन, स्कूल-कॉलेज को छोड़कर लगभग सभी सेवाएं शुरू कर दी गयी है. बसों का परिचालन हो रहा है. मेट्रो सेवा भी 50 फीसदी यात्रियों के साथ शुरू की जा चुकी है. 50 फीसदी लोगों के साथ सरकारी कार्यक्रमों की अनुमति भी हाल ही में दे दी गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें