24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में बारिश थमते ही लोगों ने श्रमदान से बनायी सड़क, जानें जिले में किस जगह की क्या है स्थिति

प्रखंड के झीकीरीमा पंचायत के बनइडेगा गांव निवासी झुना नायक का मकान तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे मकान का एक हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया. किसान झुना नायक ने बताया कि मकान के ऊपर पकरी का पेड़ गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गया. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

गुमला : गुमला में बारिश का कहर दिखा. कच्ची मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया, तो कहीं घर क्षतिग्रस्त हो गया. गांवों की कच्ची मिट्टी की सड़कों की सूरत बदल गयी. सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. रविवार को बारिश थमने के बाद लोग राहत कार्य में जुट गये. वहीं कीचड़ में तब्दील सड़कों की मरम्मत कर चलने लायक बनाया.

पालकोट : घर पर गिरा पेड़ क्षतिग्रस्त हुआ

प्रखंड के झीकीरीमा पंचायत के बनइडेगा गांव निवासी झुना नायक का मकान तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे मकान का एक हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया. किसान झुना नायक ने बताया कि मकान के ऊपर पकरी का पेड़ गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गया. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

चैनपुर : आनंदपुर की सड़क कीचड़मय, चलना मुश्किल

चैनपुर के आनंदपुर से लेकर हुंकड़ा पहाड़ के मुख्य मार्ग कीचड़मय हो गयी है. बरसात के कारण चलना मुश्किल हो गया है. यह स्थिति विगत दो साल से बनी हुई है. परंतु अभी तक प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई पहल नहीं किया. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रखंड प्रशासन को आवेदन दिया गया है, जिसके बाद भी इस ओर कुछ नहीं किया गया. अगर यही स्थिति बनी रही तो, हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

दो लोगों का घर क्षतिग्रस्त रहने में हो रही है परेशानी

भरनो प्रखंड में लगातार बारिश होने के कारण रायकेरा गांव निवासी शमसाद अंसारी अौर डांड़केशा गांव निवासी विधवा मंगी देवी का कच्चा मकान रविवार की सुबह क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे उनलोगों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दोनों पीड़ितों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे का मांग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें