Delhi University UG admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिर्टी (Delhi University) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले (Admission) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) आज यानि सोमवार से शुरू हो रहा है. छात्र 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. डीयू में UG सीटों (UG Seats in DU) की कुल संख्या 65 हजार है. पहली कट ऑफ लिस्ट 7 से 10 सितंबर के बीच जारी होगी.
बता दें, डीयू में इस बार स्नातक पाठ्यक्रम में 13 विषयों में प्रवेश परीक्षा के तहत छात्रों को एडमिशन मिलेगा. कोरोना वायरस की वजह से एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटा का ट्रायल रद्द कर दिया गया है. अब इसकी जगह सर्टिफिकेट के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी.
Also Read: NTPC में निकली विभिन्न पदों पर नियुक्ति, बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, ऐसे करें आवेदन
प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होगी. परिणाम अक्टूबर महीने में जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा को नेशनल टेस्टिंस एजेंसी आयोजित करेगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सात ही निगेटिव मार्किंग भी होगी. छात्र डीयू के अधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या www.admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
-
सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं
-
इसके बाद DU Admission 2021 लिंक पर क्लिक करें
-
इसके बाद, रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और व्यक्तिगत विवरण, वैध मोबाइल नंबर और एक वैध ईमेल आईडी दर्ज करें.
-
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद विवरण को पूरा करने के लिए पंजीकृत लॉगिन क्रेडेंशियल्स री-लॉगिन का उपयोग करें.
-
उस पाठ्यक्रम का चयन करें, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और इसे आगे की आवश्यकता के लिए सहेजें
-
स्कैन पासपोर्स साइज फोटो
-
स्कैन हस्ताक्षर
-
10वीं की मार्कशीट
-
12वीं की मार्कशीट
-
12 वीं का प्रोविजनल या मूल प्रमाण पत्र
-
चरित्र प्रमाण पत्र
-
ट्रांसफर या माइग्रेशन सर्टिफिकेट
-
-एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / सीडब्ल्यू / केएम सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
-
ओबीसी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-
स्पोर्ट्स या ईसीए सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (अगर लागू हो)
-
दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म की स्कैन कॉपी
बता दें, डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रम में मेरिट और प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. इसके अलावा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो छात्र माइनॉरिटी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें डीयू में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
Posted by : Achyut Kumar