25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार: महिला फरियादियों की शिकायतों पर एक्शन में नीतीश कुमार, फौरन कार्रवाई का आदेश

मुख्यमंत्री जनता दरबार में कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान कई जिलों के फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिकायतों को सुनकर उसके निपटारे के लिए अधिकारियों और संबंधित विभागों के मंत्रियों को निर्देश दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री जनता दरबार में कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान कई जिलों के फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिकायतों को सुनकर उसके निपटारे के लिए अधिकारियों और संबंधित विभागों के मंत्रियों को निर्देश दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बिहार के कई फरियादी अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं. इस दौरान कई महिलाएं भी अपनी शिकायतें लेकर आईं. भागलपुर से अपनी शिकायत लेकर आई एक महिला ने सीएम को बताया कि उनकी बेटी को परिवार का ही एक सदस्य लेकर भाग गया है. वह उसे शादी की नीयत से लेकर भागा है. लड़का एक बच्चे का पिता है. महिला ने सीएम को बताया कि उसने भागलपुर पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की लेकिन इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.

एक और मामले में एक महिला अपनी शिकायत लेकर सीएम के पास आईं और फूट-फूटकर रोने लगी. महिला ने बताया कि उसके पति सैप जवान थे. एक घटना में उनकी मौत हो गयी. महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है और धक्के मारकर भगाया गया. जिसके बाद सीएम ने उचित मदद करने का आदेश दिया.

Also Read: Bihar Flood: पड़ोसी राज्यों में हो रही बारिश से बिहार का संकट गहराया, सूबे की 10 नदियां लाल निशान से ऊपर

एक महिला ने अपनी शिकायत बताते हुए सीएम को कहा कि उसके पति मारपीट किया करते थे. जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कराया था. पति ससुराल वालों के साथ मिलकर पीटता था. जेल से बाहर आने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली. जबकि उससे एक बच्चा भी है. और अब बच्चा व महिला सड़क पर आ चुकी है. सीएम ने उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

(मुख्यमंत्री जनता दरबार में कार्यक्रम अभी जारी है…. )

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें